Vinod Tawde Hits Back Rahul Gandhi Calls His Statement Childish on nalasopara cash scandal Maharashtra Election

Vinod Tawde Hits Back Rahul Gandhi Calls His Statement Childish on nalasopara cash scandal Maharashtra Election


बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर मंगलवार (19 नवंबर 2024) को नालासोपारा में पैसे बांटने के आरोप लगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मामले पर विनोद तावड़े के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल खड़े किए. कांग्रेस नेता के आरोपों पर अब विनोद तावड़े ने पलटवार किया है.

विनोद तावड़े ने कहा कि राहुल गांधी ने बिना किसी ठोस जानकारी के नालासोपारा में हुई चुनावी प्रक्रिया पर बयान दिया है. तावड़े ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि वह खुद नालासोपारा आकर वहां के होटल के सीसीटीवी फुटेज देखें और वहां हुई निर्वाचन आयोग की पूरी कार्यवाही देखें और यह साबित करें कि इस प्रकार पैसा आया.  बीजेपी नेता तावड़े ने राहुल गांधी के बयान को बचपना करार दिया. उन्होंने कहा कि बिना किसी जानकारी के इस प्रकार का वक्तव्य बचपना नहीं तो और क्या है.

राहुल गांधी ने क्या कहा था?

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, “मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने टेंपो में भेजा है?”

कांग्रेस और बहुजन विकास अघाड़ी ने विनोद तावड़े ने आरोप लगाया है. कांग्रेस ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, “BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं. विनोद तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे. ये खबर जब जनता को पता चली तो भारी हंगामा हो गया. पैसों के साथ विनोद तावड़े के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में वोटिंग होने वाली है, उससे ठीक पहले BJP के नेता पैसों के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं. इसमें कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े-बड़े नेता तक शामिल हैं. चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.”

ये भी पढ़ें:

जम्मू-कश्मीर चुनाव लड़ने की चाहत में गिरफ्तार हुआ PAK रिटर्न हिज्बुल का आतंकी! 31 साल बाद उठा ले गई UP पुलिस





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *