Russia warned its citizens do not visit Pakistan after Pahalgam Terrorist Attack

Russia warned its citizens do not visit Pakistan after Pahalgam Terrorist Attack


Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते तनावपूर्ण हैं. अमेरिका, रूस समेत दुनिया के अधिकतर देशों ने इस हमले की निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देने की बात कही है. पहलगाम नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे विवाद के मद्देनजर रूस ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान नहीं की यात्रा से बचने की सलाह दी है.

रूसी नागरिक को पाकिस्तान दौरे से बचने की सलाह

पाकिस्तान में मौजूद रूसी दूतावास ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “पाकिस्तान-भारत संबंधों में नए दौर की तल्खी और कई अधिकारियों की ओर से आ रही बयानबाजी के बाद रूसी नागरिक हालात स्थिर होने तक अस्थायी रूप से पाकिस्तान की यात्रा करने से बचें.” पहलगाम हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद पूरे देश गुस्सा में है और आतंकवादियों के पनाहगार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कर्रवाई की मांग कर रहा है.

रूस भारत के साथ है- पुतिन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर दुख जताते हुए पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू को संदेश भेजा. उन्होंने कहा, “पहलगाम हमले के अपराधियों को सख्त सजा मिलेगी. हम भारत के साथ हैं. हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है। हम सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.”

पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े एक्शन लिए गए

केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े एक्शन लिए हैं. भारत ने गुरुवार (24 अप्रैल 2025) को पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा 27 अप्रैल के प्रभाव से रद्द करने की घोषणा की और पाकिस्तान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द घर लौटने के लिए कहा है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन किया और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी समय सीमा से अधिक भारत में न रहे.

ये भी पढ़ें : भारत के एक्शन से पाकिस्तानी सेना में खौफ, प्राइवेट एयरक्राफ्ट से विदेश भागा आर्मी चीफ असीम मुनीर का परिवार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *