Pramod Tiwari criticizes BJP and AAP for Delhi s pollution and water crisis ahead of Delhi elections 2025

Pramod Tiwari criticizes BJP and AAP for Delhi s pollution and water crisis ahead of Delhi elections 2025


Delhi Assembly Election 2025: राज्यसभा के उपनेता और सीनियर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के संदर्भ में एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) दोनों को कांग्रेस का प्रमुख प्रतिद्वंद्वी बताते हुए कहा कि कांग्रेस इन दोनों का समान रूप से विरोध कर रही है. प्रमोद तिवारी ने दिल्ली की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि आज दिल्ली की जनता जहरीली हवा में सांस लेने और गंदा पानी पीने को मजबूर है. ये स्थिति भाजपा और आप दोनों सरकारों की नाकामी का नतीजा है.

प्रमोद तिवारी ने भाजपा और आप दोनों पार्टियों पर दिल्ली के विकास और जनता के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दोनों ही दलों ने दिल्ली की समस्याओं का समाधान नहीं किया बल्कि केवल अपनी राजनीति को बढ़ावा देने के लिए काम किया है. तिवारी के अनुसार दिल्ली के नागरिक आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं और इसका पूरा दोष दोनों पार्टियों पर है.

तिवारी ने शीला दीक्षित के कार्यकाल की सराहना की

तिवारी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित के नेतृत्व में दिल्ली में विकास की जो गति थी वह बहुत ही सराहनीय थी और कांग्रेस को विश्वास है कि शीला दीक्षित जी के स्वर्णिम युग की वापसी होगी. प्रमोद तिवारी ने ये भी कहा कि कांग्रेस आने वाले विधानसभा चुनावों में मजबूत वापसी करेगी और अगली दिल्ली सरकार बनाएगी.

कांग्रेस की मजबूत वापसी का दावा

दिल्ली की जनता की समस्याओं पर कांग्रेस के दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दिल्ली के नागरिकों की भलाई के लिए काम किया है और भविष्य में भी उसका यही उद्देश्य रहेगा. उनकी उम्मीद है कि आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता भाजपा और आप से नाखुश होकर कांग्रेस को समर्थन देगी.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी से लेकर दिल्ली-NCR तक, दो दिन बाद आने वाली है ‘आफत’, भीषण ठंड का आ गया अपडेट, पंजाब में पारा 3 डिग्री पहुंचा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *