Pahalgam Terror Attack Jhelum river flood pakistan Qamar Cheema said on India can vacate areas of PoK whenever it wants

Pahalgam Terror Attack Jhelum river flood pakistan Qamar Cheema said on India can vacate areas of PoK whenever it wants


Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान दहशत में हैं. इस पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि सिंधु जल समझौता रद्द होने के बाद भारत के पहली बार झेलम नदी में पानी छोड़ने से PoK के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. इन इलाकों के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है.   

पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि झेलम नदी में बाढ़ आ गई है. भारत ने 22,000 क्यूसेक पानी झेलम में छोड़ दिया है. जरूरत से ज्यादा पानी छोड़े जाने के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि सिंधु जल समझौता भारत ने स्थगित कर दिया है और अब वो हमें कुछ नहीं बताएगा कि वो क्या कर रहा है. पहले सिंधु जल समझौते के तहत पानी छोड़ने को लेकर दोनों मुल्कों के कमिश्नर साथ बैठते थे. दोनों में बातचीत होती थी, लेकिन अब भारत ने ये सब बंद कर दिया है.

‘भारत अब पानी छोड़े या रोके, हम कुछ पता नहीं चलेगा’
मुजफ्फराबाद में आई बाढ़ को लेकर कमर चीमा ने कहा कि स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर शेयर किया है. उन्होंने आगे कहा कि अब भारत जब चाहे पानी छोड़ सकता है, जब चाहे पानी रोक सकता है. पानी का कितना लेवल है ये भी अब वो पाकिस्तान को नहीं बताएगा. कमर चीमा ने कहा कि पहले भारत पानी छोड़ने से पहले चेतावनी देता था, लेकिन अब वो ऐसा नहीं कर रहा है. अब भारत ने कितना पानी छोड़ा और कहां बाढ़ आई? अब ये सब हमें केवल इंडियन मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए ही पता चलेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि आने वाले 2-4 महीने हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. अब पाकिस्तान में कहीं बाढ़ आएगी तो कहीं सैलाब आएगा. 

‘PoK के इलाकों को खाली करा सकता है भारत’
कमर चीमा ने बताया कि मुजफ्फराबाद प्रशासन का कहना है कि पानी का लेवल बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं हमें वॉटर इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी है. अब भारत जब चाहे PoK के जिन इलाकों का खाली करना चाहता है वो करा सकता है, क्योंकि बिना बताए पानी छोड़ने से उन इलाकों में बाढ़ आ जाएगी. पाकिस्तान वैसे भी लो मेंटेनेंस कंट्री है ऐसे में हमारे पास पानी स्टोर करने की क्षमता भारत जैसी नहीं है. 

‘भारत अब सिंधु जल समझौता-2 ऑफर करेगा’
पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने कहा कि भारत बहुत पहले से ये प्लान कर रहा था कि पाकिस्तान को कैसे मजबूर किया जाए और अब भारत इस मुकाम पर आ गया है. भारत अब पाकिस्तान को सिंधु जल समझौता-2 ऑफर करेगा. इससे वो तय करेगा कि पाकिस्तान को कितना और कब पानी दिया जाए. 

ये भी पढ़ें:

पहलगाम हमले को इंटेलिजेंस फेलियर बताने वालों को सुननी चाहिए शशि थरूर की ये बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *