Maharashtra Shikhar Sammelan 2024 Devendra Fadnavis says RSS is nowhere in elections campaign 2024

Maharashtra Shikhar Sammelan 2024 Devendra Fadnavis says RSS is nowhere in elections campaign 2024


Maharashtra Shikhar Sammelan 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच बुधवार (30 अक्टूबर 2024) को एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरएसएस (RSS) को लेकर बयान दिया है. इस कार्यक्रम देवेंद्र फडणवीस ने पूछा गया कि आरएसएस ड्राइविंग सीट पर और आप (बीजेपी) बैक सीट पर? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ड्राइविंग सीट पर हम ही हैं.

‘आरएसएस हमारी मातृ संगठन’

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “आरएसएस हमारी मातृ संगठन है. हमें जो भी विचार मिलता है वो उन्हीं से मिलता है. अगर हमें मदद की जरूरत पड़ती है तो हम जाएंगे. विचार परिवार के संगठन की हमें मदद मिल रही है. हम चुनाव चला रहे हैं, वे (आरएसएस) कभी चुनाव नहीं चलाते हैं.”

लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था, जिसके बाद राजनीतिक महकमे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार महाराष्ट्र चुनाव की बागड़ोर आरएसएस ने अपने हाथों में ले ली है. हालांकि एबीपी के खास कार्यक्रम में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस बात से इंकार किया.

लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन पर बोले फडणवीस 

महाराष्ट्र में लोकसभा में बीजेपी के प्रदर्शन पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “करीब-करीब आठ सीटें ऐसी हैं, जो बहुत कम अंतरों से हारे. हमारी 14-15 सीटें ऐसी हैं, जो लोकसभा चुनाव में मायने नहीं रखते. फेक नेरेटिव चौथी पार्टी थे, जिनकी वजह से हारे.” कांग्रेस के रिवाइवल पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हमारी लड़ाई कांग्रेस के साथ ही है. बीजेपी की लड़ाई कांग्रेस के साथ है. मैं नहीं मानता कि कांग्रेस का रिवाइवल हुआ है.”

एबीपी शिखर सम्मेलन में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कई मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट के लिए लगभग 8,000 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर थी. 

ये भी पढ़ें : Maharashtra Election 2024: सपा की महाराष्ट्र वाली लिस्ट में दिखा ‘M’ फैक्टर! जानें अखिलेश यादव ने उतारे कितने मुस्लिम उम्मीदवार, MVA की बढ़ेगी टेंशन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *