Maharashtra Jharkhand Assembly Election 2024 voting stop timing change in sensitive area in states

Maharashtra Jharkhand Assembly Election 2024 voting stop timing change in sensitive area in states


Maharashtra-Jharkhand Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में 20 तारीख को की सभी सीटों पर और झारखंड के दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए प्रचार बंद हो गया है. अब बुधवार, 20 नवंबर को दोनों राज्यों में वोट पड़ेंगे. चुनाव के बाद 23 नवंबर  को नतीजे सामने आएंगे.

20 तारीख को होने वाला मतदान झारखंड की 38 सीटों पर होना है तो महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव 20 नवंबर को ही होना है.

सभी सीटों पर वोटिंग एक साथ नहीं होगी खत्म

 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर मतदान एक साथ बंद नहीं होगा. इन सीटों में कुछ सीट अति संवेदनशील इलाकों में है जहां पर मतदान कुछ पहले खत्म हो जाएगा. इसी वजह से इन सीटों पर चुनाव प्रचार भी बाकी सीटों की तुलना में थोड़ी देर पहले बंद हुआ.

लेकिन मोटे तौर पर बात की जाए तो महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलेगा. लेकिन इन 288 में से 5 विधानसभा की कुछ पोलिंग बूथ ऐसे हैं जहां पर वोटिंग सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक ही चलेगी. यह पोलिंग बूथ संवेदनशील इलाकों में बने हुए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से यहां मतदान तीन घंटे पहले ही खत्म हो जाएगा.

झारखंड विधानसभा चुनाव

झारखंड की 38 सीटों पर जो मतदान होना है, उसमें से अधिकतर विधानसभा में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होगा. लेकिन 7 विधानसभा सीट ऐसी हैं जिनके  कुछ बूथों पर सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान न होकर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा. यह वह पोलिंग बूथ भी ऐसे हैं जो अति संवेदनशील इलाकों में बने हुए हैं.

इसी तरह से जिन सीटों पर उपचुनाव होना है जिनमें उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट भी शामिल हैं. इन सीट्स पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. 20 तारीख को मतदान खत्म होने के बाद 23 नवंबर को इन मतों की गणना होगी और उसके नतीजे बाद सामने आएंगे.

यह भी पढ़ें

मणिपुर पर अमित शाह ने की सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक, अर्द्धसैनिक बलों की 50 और कंपनियां होंगी तैनात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *