
इस बीच एक ऐसे सर्वे सामने आया है, जिसमें महाराष्ट्र में एमवीए को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. इलेक्टोरल एज प्री पोल सर्वे के अनुसार राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से एमवीए को 157 सीटें मिल सकती है.

सर्वे की मानें तो एमवीए में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है, जिसे 68 सीट मिलने का अनुमान है. इसके अलावा एनसीपी (एसपी) को 44, शिवसेना (यूबीटी) को 41 सीटें, समाजवादी पार्टी को 1, सीपीआईएम को 1 और PWP को 2 सीटें मिल सकती है.

शिवसेना (यूबीटी) के नेता एमवीए की ओर से उद्धव ठाकरे को सीएम का चेहरा बताते हैं. सर्वे में कांग्रेस अगर सबसे बड़ी पार्टी बनती है तो फिर सीएम पद को लेकर खींचतान देखने को मिल सकता है.

2019 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस समय कांग्रेस को 44 सीटें मिली थी. सर्वे की मानें तो इस बार कांग्रेस की सीटों में करीब 50 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.

2019 में शिवसेना दो हिस्सों में नहीं बंटी थी. तब एक ही पार्टी हुआ करती थी, जिसके कर्ताधर्ता उद्धव ठाकरे थे. पिछले विधानसभा चुनाव में शिवसेना को 56 सीटें मिली थी. यहीं हाल एनसीपी का भी है. 2019 में जब शरद पवार और अजित पवार साथ थे तो एनसीपी को 54 सीटें मिली थी, लेकिन अब दोनों पार्टियों को दो टुकड़े हो चुके हैं.

सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र में महायुति को मात्र 117 सीटें मिल सकती है, जिसमें से सबसे अधिक बीजेपी 79 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. इसके अलावा शिवसेना (शिंदे) को 23 सीटें, एनसीपी को 14 सीटें, RYSP को एक सीट और अन्य को 14 सीटें मिल सकती है.
Published at : 01 Nov 2024 02:20 PM (IST)
