Maharashtra BJP Candidates List 99 Candidates Women Muslims OBC ST SC Maharashtra Polls 2024 ANN | Maharashtra Elections 2024: BJP की पहली लिस्ट में 99 कैंडिडेट्स, जानें

Maharashtra BJP Candidates List 99 Candidates Women Muslims OBC ST SC Maharashtra Polls 2024 ANN | Maharashtra Elections 2024: BJP की पहली लिस्ट में 99 कैंडिडेट्स, जानें


Maharashtra Elections BJP Candidates List: महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार (20 अक्टूबर, 2024) को 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. लिस्ट के मुताबिक, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर सौती पश्चिम से, प्रदेश भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले कामठी से, मंत्री गिरीश महाजन जामनेर से, मंत्री सुधीर मुनगंटीवार बल्लारपुर से, श्रीजया अशोक चव्हाण भोकर से, आशीष शेलार वांद्रे पश्चिम से, मंगल प्रभात लोढ़ा मालाबार हिल से, राहुल नारवेकर कोलाबा से और छत्रपति शिवेंद्र राजे भोसले सतारा से चुनाव लड़ेंगे. 

बीजेपी की पहली लिस्ट में 13 महिला उम्मीदवारों के नाम हैं. चिखली सीट से श्वेता विधाधर महाले, भोकर से श्रीजया अशोक चव्हाण, जिंतूर से मेघना बोर्डिकर, फुलंबरी से अनुराधाताई अतुल चव्हाण, नासिक पश्चिम से सीमाताई महेश हिरे, कल्याण पूर्व से सुलभा कालु गायकवाड़, बेलापुर से मंदा विजय महात्रे, दहिसर से मनीषा अशोक चौधरी, गोरेगांव से विधा जयप्रकाश ठाकुर, पार्वती से माधुरी सतीश मिसाल, शेवगांव से मोनिका राजीव राजले,श्रीगोंडा से प्रतिभा पचपुते और कैज से नमिता मुंदड़ा का नाम है. पहली लिस्ट के मुताबिक, बीजेपी ने महाराष्ट्र में महिला वोटरों के साथ साथ महिला उम्मीदवारों पर भी अपना खासा भरोसा जताया है. यह कदम पार्टी की महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा संकेत है.

कितने मुसलमान, एससी और एसटी को मौका?

बीजेपी के 99 उम्मीदवारों की पहली सूची में एक भी मुसलमान उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया गया है. हालांकि, अनुसूचित जाति के चार उम्मीदवार हैं और अनुसूचित जनजाति के छह उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. 

अधिकतर मौजूदा विधायकों को टिकट

बीजेपी की पहली सूची में अधिकतर मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है. एंटी-इंकम्बेंसी के बावजूद पार्टी ने नेताओं को फिर से मौका देकर यह संकेत दिया कि वह पुराने अनुभव को काम में लाना चाहती है. साफ है कि पार्टी ने चुनावी रण में पुराने चेहरे के दम पर जीत दर्ज करने की रणनीति बनाई है.

शेलार परिवार को मिले दो टिकट

बीजेपी ने शेलार परिवार को खास तरजीह दी है. आशीष शेलार को बांद्रा वेस्ट से और उनके छोटे भाई विनोद शेलार को मलाड से उम्मीदवार बनाया गया. शेलार परिवार को एक ही चुनाव में दो टिकट देकर पार्टी ने यह संदेश दिया कि वह कद्दावर नेताओं के परिवार को भी महत्व दे रही है.

चंद्रशेखर बावनकुले को वापसी का मौका

बीजेपी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है. 2019 में उनका टिकट काटा गया था पर इस बार पार्टी ने उनके नेतृत्व और संगठनात्मक क्षमता को ध्यान में रखते हुए उन्हें फिर से मौका दिया है. बावनकुले की वापसी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

कालिदास कोलंबकर का नाम फिर से शामिल

वडाला विधानसभा सीट से नौ बार चुनाव लड़ चुके और आठ बार विजयी कालिदास कोलंबकर को एक बार फिर मौका दिया गया है. यह बीजेपी की ओर से उनके अनुभव और चुनावी कौशल को पहचानने का संकेत है.

सूची में कौन-कौन से हैं प्रमुख नाम?

  • नागपुर दक्षिण पश्चिम से पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस
  • कामठी से प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले
  • जलगांव से संजय कूटे
  • बल्लारपुर से सुधीर मुनगंटीवार
  • कोथरुड (पुणे) से चंद्रकांत पाटील
  • ठाणे से संजय केलकर
  • नीलंगा से संभाजी नीलंगेकर

राव साहेब दानवे के बेटे को भी टिकट

बीजेपी ने राव साहेब दानवे के बेटे संतोष दानवे को भोकरदन से चुनाव लड़ने का मौका दिया है. यह टिकट परिवारवाद का एक और उदाहरण है, जहां पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं के परिवार को भी प्रमुखता दी है. बीजेपी की पहली सूची से यह स्पष्ट है कि पार्टी पुराने और अनुभवी नेताओं पर अपना भरोसा कायम रख रही है. महिला सशक्तिकरण पर जोर और परिवार के कद्दावर नेताओं को टिकट देकर पार्टी ने सामाजिक संतुलन को भी साधने की कोशिश की है.

23 नवंबर, 2024 को आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग (ईसी) ने 14 अक्टूबर, 2024 को घोषणा की थी कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के तहत सहयोगी के तौर पर चुनाव लड़ा था, जबकि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) यूपीए की ओर से चुनाव लड़े थे. भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने 161 सीटें (भाजपा 105, शिवसेना 56) जीतीं. जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन ने 98 सीटें (एनसीपी ने 54, कांग्रेस ने 44) हासिल कीं थी.

ये भी पढ़ें: नहीं थम रहीं थ्रेट कॉल्स! ‘बम से उड़ा देंगे’, 1 दिन में 14 फ्लाइट्स को धमकी, इंडिगो का आया यह बयान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *