Maharashtra Assembly Elections 2024 What is connection of PM Modi 8 rallies with shani dev

Maharashtra Assembly Elections 2024 What is connection of PM Modi 8 rallies with shani dev


Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने बिसात बिछा दी है. भारतीय जनता पार्टी के लिए महाराष्ट्र को जीतना बेहद जरुरी है. यही कारण कि भाजपा ने महाराष्ट्र को फतह करने के लिए मजबूत किले बंदी की है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बहुत सोच समझकर रणनीति बनाई है. विरोधियों को हौसले पस्त करने के लिए इस बार भाजपा ने पार्टी के दिग्गजों को मैदान में उतारने का फैसला किया है. सूत्रों से जो जानकारी आ रही है उससे लगता है कि पार्टी इन नेताओं की महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ जनसभाएं लगाने जा रही है.

भाजपा चुनावी रैलियों में स्टार प्रचारक और पार्टी के प्रभावशाली नेताओं को उतार कर मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. जानकारी आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 6 बडे़ चेहरों से 170 से अधिक जनसभाएं कराने की योजना तैयार की गई है.

भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी की पश्चिम महाराष्ट्र, विदर्भ, मुंबई-कोंकण, उत्तरी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में कुल 8 जनसभाएं कराने की योजना तैयार की गई है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 8 अंक से गहरा नाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पीएम मोदी की कुंडली वृश्चिक लग्न की है. कालपुरुष की कुंडली में वृश्चिक राशि को आठवीं राशि माना गया है. वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है. पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर को आता है. इस का योग भी 8 बनता है. अंक ज्योतिष में 8 अंक का संबंध शनि ग्रह से है. वर्तमान समय में वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. वहीं पीएम मोदी की कुंडली में मंगल की महादशा में शनि की अंतर्दशा चल रही है.

महाराष्ट्र में पीएम मोदी द्वारा 8 चुनावी जनसभाएं करने की बात समाने आ रही है. जो कहीं न कहीं शनि के प्रभाव को दिखा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में शनि की परिश्रम का कारक है, वहीं राजनीति में इसे जनता का भी कारक माना गया है.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी 8, नितिन गडकरी करेंगे 40 जनसभाएं, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए BJP का ‘मास्टरप्लान’ आउट

यह भी पढ़ें- Salman Khan Death Threat: सलमान खान को फिर धमकी, अब ग्रह नक्षत्रों की चाल से ज्योतिषी ने कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी

यह भी पढ़ें- Narendra Modi: नरेंद्र मोदी की कुंडली में शनि की स्थिति कैसी है? क्या आने वाले समय में ये दे सकता है बड़ी चुनौती



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *