kama sutra bulbbul parched ajji balak palak 18 plus films to watch have intimate scenes and amazing content

kama sutra bulbbul parched ajji balak palak 18 plus films to watch have intimate scenes and amazing content


Films With Amazing Content: बॉलीवुड के इतिहास में अब तक अनगिनत टॉपिक पर फिल्में बन चुकी हैं. रियल लाइफ से लेकर फैंटेसी से भरपूर फिल्में तक मौजूद हैं. कई फिल्मों में को अश्लीलता की हदें भी पार हो गईं. लेकिन इसी कड़ी में कुछ मूवीज ऐसी बनीं जिनमें भर-भरकर अश्लील सीन परोसकर तो दर्शकों को एंटरटेन किया ही, साथ ही फिल्म के कंटेंट ने भी दर्शकों का दिल झकझोर दिया.

अश्लील सीन्स के साथ शानदार कंटेंट वाली इन फिल्मों को महज 18 साल से ज्यादा की उम्र के लोग ही देखें. बंद कमरे में अकेले देखी जाने वाली ये फिल्में का कंटेंट कुछ हटकर और सबक दे जाने वाला भी रहा.

काम सूत्र: अ टेल ऑफ लव (1996)
‘काम सूत्र: अ टेल ऑफ लव’ साल 1996 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में तारा की कहानी है जो एक राजकुमारी है. उसकी नौकरानी माया उसकी ​​बचपन की दोस्त भी होती है. लेकिन जब वो बड़ी होती हैं तो माया तारा के होने वाले पति को बहकाती है.

बुलबुल
तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘बुलबुल’ एक हॉरर फिल्म है जो 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दिखाया जाता है कि एक शख्स सालों बाद अपने घर लौटता है. तब उसे पता चलता है कि उसके भाई की बाल-वधू अब बड़ी हो चुकी है और उसे छोड़ दिया गया है. इसके अलावा उसे अपने गांव में रहस्यमयी मौतें होने की भी जानकारी मिलती है.

पार्च्ड
2016 में प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाली फिल्म ‘पार्च्ड’ ​​कुछ लड़कियों की कहानी दिखाती है जो अलग-अलग रूढ़िवादी संस्कृतियों से जूझ रही हैं. इसमें एक विधवा महिला रानी, एक नि: संतान महिला लाजो और एक वेश्या बिजली शामिल हैं. 

अज्जी

‘अज्जी’ फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक बुजुर्ग महिला की कहानी दिखाई गई है जिसकी पोती के साथ एक लोकल नेता का बेटे रेप कर लेता है. लेकिन पुलिस उसे न्याय नहीं दिला पाती है. ऐसे में गुस्साई महिला खुद इस जुल्म का बदला लेती है.

 

 

बालक पालक

2013 की फिल्म ‘बालक पालक’ एक कॉमेडी-ड्रामा है. इसमें चार टीनेजर्स को दिखाया गया है जिनकी जिज्ञासा उन्हें अपने क्लासमेट विशु की तरफ अट्रैक्ट करते हैं. विशु उन्हें एक ऐसी दुनिया से मिलवाता है जिसके बारे में वे उन्हें कोई जानकारी नहीं थी.

ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन संग इश्क फरमाने जा रहीं श्रीलीला हैं साड़ी लवर, ये खूबसूरत तस्वीरें हैं सबूत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *