housefull 5 50 percent discount on ticket you can watch both half price

housefull 5 50 percent discount on ticket you can watch both half price


Housefull 5 Discount on Ticket: हाउसफुल 5 इन दिनों खबरों में बनी है. फिल्म थिएटकर में लगी है और जबरदस्त कमाइ कर रही है. फिल्म में अक्षय कुमार सहित 20 स्टार्स हैं. हाउसफुल 5 कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री है. मेकर्स ने इस फिल्म के दो वर्जन रिलीज किए हैं और दोनों वर्जन में किलर अलग-अलग हैं. ऐसा पहली बार हुई है जब किसी फिल्म का क्लाईमैक्स अलग-अलग हो. 

अब मेकर्स ने फैंस को गुड न्यूज दी है. फिल्म की टिकट पर डिस्काउंट मिल रहा है. 

हाउसफुल 5 की टिकट पर डिस्काउंट

नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने X पर पोस्ट कर लिखा- जब आप दोनों देख सकते हो तो सिर्फ एक ही क्यों देखो? हाउसफुल 5A देखी? तो कोड HOUSEFULL5B लगाइए और 50 परसेंट डिस्काउंट पाइए. वहीं अगर हाउसफुल 5B देख ली है तो HOUSEFULL5A कोड लगाइए. और 50 परसेंट डिस्काउंड पाइए हाउसफुल 5A देखने के लिए. जल्दी कीजिए.

हाउसफुल 5 का ऐसा रहा कलेक्शन

बता दें कि हाउसफुल 5, 250 करोड़ के बजट में बनी है. फिल्म ने 4 दिन में ही जबरदस्त कमाई कर ली है. हाउसफुल पांच ने 4 दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 31 करोड़ कमाए और तीसरे दिन फिल्म ने 32 करोड़ कमाए. चौथे दिन फिल्म के 13.50 करोड़ कमाने की खबरें हैं.

फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया. फिल्म के गाने चार्ट बीट पर टॉप पर बने हैं. फिल्म में अक्षय कुमार और नाना पाटेकर की एक्टिंग को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- CID 2 से खत्म हुआ ACP ‘आयुष्मान’ का सफर, ‘एसीपी प्रद्युमन’ संग पार्थ समथान ने सेलिब्रेट की अपनी जर्नी, लिखा दिल छू लेने वाला नोट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *