Giriraj Singh Said Muslim stone pelt on Kawar yatra not acceptable Asaduddin Owaisi Maulana Mahmood Madani 

Giriraj Singh Said Muslim stone pelt on Kawar yatra not acceptable Asaduddin Owaisi Maulana Mahmood Madani 


Giriraj Singh News: पाकिस्तान में हिंदुओं को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान में हिंदू बचे नहीं है. पाकिस्तान के हिंदू कहां गए, किसी ने आंसू नहीं बहाए. न किसी ने हल्ला मचाया न ही किसी ने प्रदर्शन किया, जिसके पाकिस्तान में जाकर रहना था वो लोग चले गए. भारत तो हिंदुओं के लिए बना था और अब वो लोग कहते हैं कि जितना देश तुम्हारा है उतना हमारा है. 

इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से पूछा गया कि मौलाना महमूद मदनी कहते हैं कि जितना मुल्क तुम्हारा है उतना हमारा है, जितना मुल्क मोहन भागवत का और गिरिराज सिंह का है उतना मदनी का भी है उतना ओवैसी का भी है. इसी का जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, “नहीं… आज पाकिस्तान में हिंदू बचे नहीं है. कहां गए… किसी ने आंसू नहीं बहाया, किसी ने हो हल्ला नहीं किया, किसी ने रोड पर प्रदर्शन नहीं किया. यह देश हिंदुओं के लिए बना था, लेकिन अब वह लोग कर रहे हैं कि जितना देश तुम्हारा है उतना हमारा है.” गिरिराज सिंह ने कहा, “मैं ये नहीं कहता कि ये देश उनका नहीं है, लेकिन आप अगर रह रहे हैं तो सामाजिक समरसता करोगे कि आंख दिखाओगे. मेरे कांवड़ पर पत्थर फेंकोगे और कहोगे कि मेरा भी अधिकार है तो ये तो नहीं चलेगा. 

गंगा जमुनी संस्कृति को लेकर क्या बोले गिरिराज सिंह?

इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या आपके राज में मुसलमानों को डर के रहना पड़ेगा? इसके जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा, “डर के नहीं भाईचारे के साथ… रियल भाईचारे के साथ. ये समाजवादी लोग करते हैं कि गंगा जमुनी संस्कृति है. मुझे समझ में नहीं आता कि गंगा मां भी मेरी और जमुना मैया भी मेरी, संस्कृति भी मेरी. ये गंगा जमुनी संस्कृति हमारी है कि इसे अमिरात या कहीं और से लाई गई है ये संस्कृति. तो ये गंगा जमुनी संस्कृति दूसरे को सीखना है यह हमको सीखना है. मैं यही तो पूछता हूं.” 

भारत का इतिहास 800 साल नहीं 5000 साल पुराना है

गिरिराज सिंह से ये कहा गया कि लेकिन आप कहते हैं कि ये बाबर और औरंगजेब की औलाद हैं. इसके जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में मुसलमान हो या हिंदू सब एक ही वंशज के हैं. मुगल आक्रांता थे, मुगलों की पूजा हम नहीं कर सकते. मुगलों को हम सम्मान की नजर से नहीं देख सकते. वह 700 साल तो केवल ये लोग कहते हैं. तब मुझे क्यों तकलीफ नहीं होगी. ये कहते हैं कि 800 साल हमने राज किया है और हम राज करेंगे. भारत का इतिहास 800 सालों का नहीं है. भारत का इतिहास 5000 साल पुराना है. भारत के सनातनियों ने इसपर राज किया है.”

‘कश्मीर के विकास में नरेंद्र मोदी ने नहीं छोड़ी कोई कसर’

गिरिराज सिंह से कहा गया कि आप ऐसी बात कहते हैं तभी मुस्लिम नेता है मौलवियों को कहने का मौका मिलता है फिर मुसलमान एकमुश्त बीजेपी के खिलाफ वोट देते हैं. इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हम तो उनकी आरती भी उतारते हैं तो भी वोट मुझे नहीं देते. आज आपकी ओर से कश्मीर की बात कही गई… मैंने पहले भी पहले भी कहा नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन फिर भी बीजेपी को वोट नहीं दिया गया.”

‘कलेगा फाड़ कर हनुमान जी की तरह दिखाऊं?’

गिरिराज सिंह से कहा गया कि आपको मुसलमानों का दिल जीतना पड़ेगा…, जिसके बाद गिरिराज सिंह ने कहा, “मैं कलेजा फाड़ के हनुमान जी की तरह दिखाऊं, मैं किसी को अपने निर्वाचन क्षेत्र में किसी को गाली नहीं दी फिर भी हमें वोट नहीं दिया. तब तो हम कहेंगे.” उनसे कहा गया कि जम्मू कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला की पार्टी की सरकार बनेगी, उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बनेंगे और उन्होंने लोगों से वादा किया कि आर्टिकल 370 को वापस ले आएंगे. इसके जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा, राहुल गांधी और फारूक अब्दुल्ला चिल्ला चिल्ला करके नमाज पढ़ ले तब भी 370 फिर से नहीं आने वाला.”

यह भी पढ़ें- काम नहीं आई पाकिस्तानी ट्रेनिंग! भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर गिरफ्तार हुआ आतंकी जावेद मुंशी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *