Election Results 2025 Highlights Milkipur Erode East Bypolls Delhi Assembly Election Results BJP AAP SP Congress

Election Results 2025 Highlights Milkipur Erode East Bypolls Delhi Assembly Election Results BJP AAP SP Congress


दिल्लीवासियों का इंतजार खत्म हुआ और शनिवार (8 फरवरी, 2025) को नतीजे आ गए. 26 साल बाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनने जा रही है. उधर, उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर और तमिलनाडु की इरोड ईस्ट विधानसभा सीट के नतीजे भी आ गए हैं. मिल्कीपुर में बीजेपी के चंद्रभानू पासवान को जीत मिली है, जबकि इरोड ईस्ट में द्रविड़ मुनेत्र काषगम (DMK) आगे चल रही है.

चुनाव आयोग ने नतीजे तो अभी तक घोषित नहीं किए हैं, लेकिन इरोड सीट पर डीएमके उम्मीदवार वीसी चंद्रकुमार की जीत लगभग तय है. 46 उम्मीदवार मैदान में थे और डीएमके कैंडिडेट 91 हजार से भी ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव, इरोड ईस्ट और मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में वोट डाले गए थे. 

इरोड ईस्ट में कांग्रेस विधायक ईवीकेएस एलैंगोवन की मृत्यु हो गई थी, जिसकी वजह से यहां उपचुनाव हुआ. इस सीट पर द्रमुक ने पूर्व विधायक वी सी चंद्रकुमार को मैदान में उतारा है, जबकि एटीके से एम के सीतालक्ष्मी प्रत्याशी हैं. वहीं, मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक और बीजेपी ने उपचुनाव में हिस्सा नहीं लिया.

मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने अजित प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है, जबकि बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को उतारा है. 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में सपा के अवधेश प्रसाद जीते थे, लेकिन 2024 में फैजाबाद से लोकसभा चुनाव उनकी जीत के बाद यह सीट खाली हो गई. अब बीजेपी के लिए यहां जीतना नाक का सवाल बन गया था. 2024 में बीजेपी को अयोध्या सीट गंवानी पड़ी थी. फैजाबाद अयोध्या की लोकसभा सीट है और सपा के अवधेश ने बीजेपी के लल्लू सिंह को अच्छे मार्जिन से हराया था. पहले वही यहां सांसद थे.

 

यह भी पढ़ें:-
‘पहली शादी खत्म न होने पर भी दूसरे पति से गुजारा भत्ता ले सकती है पत्नी’, सुप्रीम कोर्ट ने कहा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *