Delhi Elections 2025 From President To Police Commissioner Who Will Cast Vote CJI CEC Vice President

Delhi Elections 2025 From President To Police Commissioner Who Will Cast Vote CJI CEC Vice President


Delhi Voting Day: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं और बुधवार (05 फरवरी, 2025) को वोटिंग होनी है. दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव के लिए इस बार 13 हजार 766 वोटिंग सेंटर बनाए गए हैं, जिन पर कुल 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

इन मतदाताओं में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, देश के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार और दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा भी शामिल हैं. इन सब के बीच दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आर. एलिस वाज ने आज मंगलवार (04 फरवरी, 2025) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात कर चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाता सूचना पर्ची सौंपी. इस मौके पर उनके साथ नई दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारी सनी कुमार सिंह और बूछ लेवल अधिकारी सुरेश गिरी भी मौजूद रहे.

दिल्ली में कौन-कौन डालेगा वोट

दिल्ली विधानसभा चुनाव में द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सीजेआई संजीव खन्ना, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना का दिल्ली में वोट नहीं है. लोकसभा चुनाव के दौरान इन दोनों ने गुजरात में अपना वोट डाला था.

सुबह 7 बजे शुरू होगा मतदान

दिल्ली में 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. इन सब के बीच निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में चुनाव अधिकारियों को निष्पक्ष रूप से काम करने की चेतावनी दी है. इसके अलावा पुलिस ने सीमा की चौकियों पर सतर्कता बढ़ा दी है. पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन के 1 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं और 34250 लोगों को या तो गिरफ्तार किया गया है या फिर हिरासत में लिया गया है.  

ये भी पढ़ें: DELHI ELECTION: दिल्ली चुनाव का थम गया प्रचार! जानें कौन से नेता पर हुए कितने बड़े हमले, तस्वीरों के जरिए समझे कहानी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *