Delhi Election BJP MP Anurag Thakur says Kejriwal is against dalit Conspiracy to defeat Atishi

Delhi Election BJP MP Anurag Thakur says Kejriwal is against dalit Conspiracy to defeat Atishi


Delhi Election: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर दलित विरोधी होने का सीधा आरोप लगाया है. उन्होंने केजरीवाल द्वारा दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी मारलेना को हरवाने की साजिश रचने का भी दावा किया है. एबीपी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में अनुराग ठाकुर ने यह बातें कही हैं.

अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘केजरीवाल सरकार में जो दो दलित मंत्री बने थे उन्होंने पार्टी तक छोड़ दी क्योंकि उस पार्टी में दलितों का सम्मान नहीं होता. आम आदमी पार्टी से एक भी दलित राज्यसभा सांसद नहीं है. इन्होंने इतने सालों में सिर्फ पांच दलित बच्चों को पढ़ने के लिए विदेश भेजा. ये चीजें बताती हैं कि केजरीवाल और उनकी पार्टी दलित विरोधी है.’

‘उप मुख्यमंत्री के लिए दलित चेहरा भी तो आगे कर सकते थे’
अनुराग ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल ने उप मुख्यमंत्री के लिए एक बार फिर अपने जोड़ीदार मनीष सिसोदिया का नाम आगे कर दिया. वह इस पद के लिए किसी दलित चेहरे को भी आगे कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. अरविंद केजरीवाल जेएनयू में जिन लोगों के साथ बैठते हैं यह वह लोग हैं जो दलित आरक्षण खत्म करने की बात करते रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में अगर अरविंद केजरीवाल फिर सत्ता में आते हैं तो वह दलित आरक्षण खत्म कर देंगे.’

अरविंद केजरीवाल द्वारा एक बार फिर मनीष सिसोदिया को उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा पर अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि यह दोनों वही दोस्त हैं जो पिछली सरकार के दौरान शराब घोटाले में जेल की सलाखों के पीछे गए थे. अब एक बार फिर यही जोड़ी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनने का सपना देख रही है. अब दिल्ली वालों को तय करना है कि क्या वह एक बार फिर से जेल की सलाखों के पीछे से सरकार चलते हुए देखना चाहते हैं? क्योंकि यह दोनों एक बार फिर जेल जाने वाले हैं.

आतिशी को हरवाने वाले हैं केजरीवाल
अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल को महिला विरोधी भी बताया. उन्होंने कहा, ‘अतिशी का भी अपमान हो रहा है. पहले उनको मुख्यमंत्री रहते हुए भी शीश महल में नहीं घुसने दिया गया और अब उनको हरवाने की साजिश रची जा रही है. आतिशी भले ही दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं, लेकिन पोस्टर और होर्डिंग में उनकी तस्वीर कहीं नजर नहीं आती’

AAP के घोषणा पत्र पर क्या बोले अनुराग ठाकुर?
आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘पिछले 11 साल से उनकी सरकार थी तब उन्होंने यह सारे वादे पूरे क्यों नहीं किए जिनकी अब वह घोषणाएं कर रहे हैं. यह सिर्फ घोषणा करते हैं, उसके बाद इनको फर्क नहीं पड़ता. केजरीवाल एक तरफ मुफ्त बिजली पानी की बात करते हैं लेकिन दूसरी तरफ आम लोगों के यहां बिजली और पानी के हजारों के बिल आते हैं. सड़कों की हालत खराब है, कूड़ा और गंदगी हर तरफ है, यमुना भी आज तक साफ नहीं हो पाई.’

यह भी पढ़ें…

Defence Export: सिर्फ ब्रह्मोस नहीं इस डिफेंस पावर का भी फैन हो गया ये देश! परदे के पीछे से हासिल करने के लिए भिड़ा रहा तिकड़म



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *