Delhi Assembly Elections 2025 Which party is benefiting from the announcement of free scheme in Delhi C-Voter survey revealed

Delhi Assembly Elections 2025 Which party is benefiting from the announcement of free scheme in Delhi C-Voter survey revealed


Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इस बार दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. आम आदमी पार्टी और भाजपा के साथ ही कांग्रेस भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतर रही है. 

दिल्ली का चुनाव इस बार रोचक होता जा रहा है. महिला वोटर को साधने के लिए तीनों पार्टी लगी हुईं हैं. आप ने महिलाओं को 2100 महीने देना का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने भी प्यारी बहना स्कीम ला कर महिलाओं को 2500 रुपये देने की घोषणा की है. बीजेपी भी जल्द ही ऐसी ही स्कीम का एलान कर सकती है. माना जा रहा है कि इस तरह की स्कीम से पार्टियां महिला वोटर को साधने की कोशिश कर रही हैं. आइये जानते हैं कि इन योजनाओं से चुनाव में की पार्टियों को फायदा मिलने वाला है. 

जानें क्या कहता है सर्वे 

चुनाव में फ्री स्कीम को लेकर C-Voter के फाउंडर यशवंत देशमुख ने कहा, “दिल्ली में चुनाव से पहले हमें झारखंड और महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों को भी ध्यान देना होगा. मैं अब विश्वास के साथ कह रहा हूं कि  मंडल कमंडल से कहीं बड़ा अध्याय राजनीतिक अध्याय आभा मंडल साबित होने वाला है क्योंकि आप 50 फीसदी वोट बैंक बैंक को टारगेट कर रहे हैं. इसका टर्न आउट फैक्टर लगातार बढ़ रहा है, झारखंड और महाराष्ट्र में हमने इसका असर देखा. महिलाओं से जुड़ी हुई स्कीम चुनाव में डिफाइनिंग मूमेंट होगी.”

उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बोल चुके हैं कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो वो कोई भी स्कीम को नहीं रोकेंगे. इंडिया टुडे के सर्वे में ये बात सामने आई थी कि दिल्ली के लोगों को डर है की अगर बीजेपी सत्ता में आएगी तो वो ये योजनाएं बंद कर सकते हैं. PM मोदी ये घोषणा इसी वजह से करनी पड़ी ताकि लोगों के मन से ये डर जा सके. 

आम आदमी पार्टी को मिल रहा है महिलाओं का साथ 

 यशवंत देशमुख ने आगे कहा, “अगर सत्ता में मौजूद कोई पार्टी महिलाओं के लिए कोई स्कीम लॉन्च करती है तो इसका फायदा उन्हें हुआ है. झारखंड में भी हुआ था और महाराष्ट्र में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी की इस स्कीम की वजह से उनके और अन्य पार्टियों के बीच 15 प्रतिशत महिला वोटर का गैप आ गया था. जहां तक मेरे पास आंकड़े हैं, उस हिसाब से महिला वोटर का साथ आम आदमी पार्टी को मिल रहा है. उन्होंने बीजेपी पर इस मामले में तीन गुना बढ़त बना ली है. आम आदमी पार्टी को इसका फायदा चुनाव में देखने को मिल सकता है.”

बता दें कि C-Voter के सर्वे के अनुसार, 14 प्रतिशत लोगों का मानना है कि आम आदमी पार्टी को मुफ्त बिजली की योजना से फायदा होगा. वहीं, 4% लोगों का मानना है कि फ्री पानी की योजना से आम आदमी पार्टी को लाभ मिल सकता है. जबकि 9 प्रतिशत लोगों का मानना है कि महिला सम्मान निधि योजना का फायदा भी उन्हें मिल सकता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *