Delhi Assembly Elections 2025 Situationship of Congress with Samajwadi Party Shehzad Poonawala said | कांग्रेस की समाजवादी पार्टी संग सिचुएशनशिप! शहजाद पूनावाला बोले

Delhi Assembly Elections 2025 Situationship of Congress with Samajwadi Party Shehzad Poonawala said | कांग्रेस की समाजवादी पार्टी संग सिचुएशनशिप! शहजाद पूनावाला बोले


Delhi Assembly Elections 2025: विधनासभा चुनाव को लेकर दिल्ली में राजनीतिक पारा बढ़ा हुआ है. सपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रही है. इसके बाद से कांग्रेस सपा पर निशाना साध रही है.नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने शुक्रवार को दावा किया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव कांग्रेस के बढ़ते ग्राफ से खौफजदा हैं. 

इसी बीच भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. यूपी में कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन हैं. 

‘सपा के साथ सिचुएशनशिप में है कांग्रेस’

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “कांग्रेस की स्थिति ऐसी हो चुकी है कि वो समाजवादी पार्टी के साथ ‘सिचुएशनशिप’ में है. INDI गठबंधन एक ‘सिचुएशनशिप’ बन चुकी है. हाथ से हाथ तो मिला लिया लेकिन दिल से दिल नहीं मिला.राहुल गांधी और कांग्रेस के प्रति एक अविश्वास प्रस्ताव पहले जनता पारित करती है, फिर इनके घटक दल पारित करते हैं. समाजवादी पार्टी ने इन्हें(कांग्रेस) दिल्ली में छोड़ दिया है.”

‘कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने साधा निशाना’

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने इंडिया ब्लॉक के साथियों पर कई आरोप लगाए. हाल ही में समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि दिल्ली चुनाव में सपा के कांग्रेस को समर्थन नहीं देने का ये मतलब नहीं कि वो कांग्रेस या इंडिया अलायंस से अलग हो गए हैं. 

इस पर पलटवार करते हुए ही संदीप दीक्षित ने अखिलेश के डर की बात कही. उन्होंने कहा, “उनका ये बयान स्वागतयोग्य है, लेकिन यह बात उनको उस समय कहनी चाहिए थी, जब उन्होंने दिल्ली चुनाव में ‘आप’ को समर्थन दिया. लेकिन अब ये देख रहे हैं कि दिल्ली में कांग्रेस का रथ नहीं रुक रहा है. अगर हम दिल्ली में कुछ अच्छा करते हैं, तो उनको डर है कि यूपी में क्या होगा? ममता बनर्जी को डर है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के साथ क्या होगा? ऐसे में उनका ये बयान खुद को नुकसान से बचाने के लिए है.”

‘5 फरवरी को दिल्ली में चुनाव होने हैं’

दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होना है. वहीं, नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे. आम आदमी पार्टी को हैट्रिक की उम्मीद है तो कांग्रेस जिसका पिछले चुनाव में सूपड़ा साफ हो गया था भी वापसी को लेकर आश्वस्त है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *