Delhi Assembly Elections 2025 Rajnath Singh Rally Know Why He said I Will Not Come asks For Vote For BJP

Delhi Assembly Elections 2025 Rajnath Singh Rally Know Why He said I Will Not Come asks For Vote For BJP


Rajnath Singh Election Rally: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 5 फरवरी को मतदान होने से पहले राजनीतिक दलों ने रविवार (02 फरवरी, 2025) को जमकर प्रचार किया. इसी क्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी उमंग बजाज के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला.

राजनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली में झूठ की सरकार है, जो जनता से क‍िए वादे को निभाती नहीं है. केंद्र की बीजेपी सरकार ने जो वादे किए थे, उन्हें न केवल पूरा किया, बल्कि देशभर में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार हमेशा अपने वादों को वास्तविकता में बदलने में यकीन रखती है, जबकि विपक्ष सिर्फ लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहा है.

’25-26 सालों से बीजेपी को दिल्ली में काम करने का मौका नहीं मिला’  

रक्षा मंत्री ने कहा, “इस बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. 2025 का पहला चुनाव है. यह बहुत महत्त्वपूर्ण चुनाव है. लगातार 25-26 वर्षों तक बीजेपी को यहां काम करने का मौका नहीं मिला है. यहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकार रही. हिन्दुस्तान की सबसे विश्वसनीय पार्टी बीजेपी है. बीजेपी भरोसे की पार्टी है.“

राजनाथ सिंह ने बताया पीएम मोदी को थी किस बात की चिंता  

उन्होंने बीजेपी के वादों को याद दिलाते हुए आगे कहा, “अपने घोषणापत्र में एक भी ऐसी बात नहीं है जो हमने पूरा नहीं किया है. इंसान जो कहे वो करे. इंसान की सबसे बड़ी पूंजी होती है उसकी विश्वसनीयता. जिंदगी में हमने जो राजनीति की है वो हमने आंखों में आंख मिलाकर राजनीति की है. मोदी जी को इस बात की चिंता थी कि घोषणा पत्र में वो ही चीज हो जो पूरी हो सके. हमारे कहने और करने में अंतर नहीं होना चाहिए.”

‘नहीं आऊंगा आगे से वोट मांगने’

राजनाथ सिंह ने दिल्ली की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा, “हमारे संकल्प पत्र में अगर जो भी चीजें लिखी हैं, अगर वो पूरी नहीं हुई तो बीजेपी 2030 के चुनाव में आपसे वोट मांगने नहीं आएगी, कम से कम मैं तो नहीं ही आऊंगा.”

ये भी पढ़ें: दिल्ली के दंगल से पहले कांग्रेस ने सियासी मैदान में उतारा ‘ईगल’, जानें करेगा क्या काम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *