Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में चुनावी तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक माहौल गर्म होता जा रहा है. सत्ताधारी और विपक्षी दलों के बीच तीखे बयान और सोशल मीडिया पर पोस्टर वार ने सियासी सरगर्मी को और बढ़ा दिया है. शनिवार (25 जनवरी) को आम आदमी पार्टी (आप) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया, जिसमें प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, अन्य भाजपा नेताओं और राहुल गांधी को भ्रष्ट नेताओं के लिस्ट में दिखाया गया.
आम आदमी पार्टी की ओर से जारी किए गए पोस्टर पर लिखा था, “केजरीवाल की ईमानदारी, सभी बेईमान नेताओं पर भारी.” जिस पर कांग्रेस ने आप और अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने अरविंद केजरीवाल को इंडिया गठबंधन छोड़ने की चुनौती दी. अलका लांबा ने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के सामने गठबंधन के लिए गिड़गिड़ाया था.
कांग्रेस को भारी नुकसान पहुंचाया
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा, “अगर अरविंद केजरीवाल में हिम्मत है तो उन्हें घोषणा करनी चाहिए कि वह भारत गठबंधन छोड़ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी 100 सांसदों के साथ मजबूती से खड़ी है और अरविंद केजरीवाल ही हैं जिन्होंने सभी 7 सीटें भाजपा को दे दीं. अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे सामने गठबंधन के लिए भीख मांग रहे थे.कांग्रेस ने दिल्ली की 7 सीटों के लिए आपकी पार्टी के साथ गठबंधन करके सबसे बड़ी गलती की. इसकी वजह से कांग्रेस पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ा”.
#WATCH | Delhi: Congress candidate from Kalkaji assembly constituency, Alka Lamba says, “…If Arvind Kejriwal has guts, he should announce that he is leaving the INDIA alliance. Congress party is standing strong with 100 MPs and Arvind Kejriwal is the one who gave all the 7… pic.twitter.com/LmPNrNvcNj
— ANI (@ANI) January 25, 2025
शीला दीक्षित और मनमोहन सिंह का अपमान
अलका लांबा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस नेताओं का अपमान किया, लेकिन जब भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे, तो मनमोहन सिंह को सबसे ईमानदार प्रधानमंत्री बताया. दरअसल, कांग्रेस का कहना है कि शराब घोटाले में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे केजरीवाल अपनी छवि सुधारने के लिए ऐसे पोस्टर जारी कर रहे हैं.
एक अकेला पड़ेगा सब पर भारी 🔥 pic.twitter.com/5jkvWaDXt4
— AAP (@AamAadmiParty) January 25, 2025
इंडिया गठबंधन में दरार की संभावना
इस पोस्टर विवाद के बाद कांग्रेस ने संकेत दिए कि आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कांग्रेस के हित में नहीं है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि आप की रणनीतियों से पार्टी को नुकसान हो रहा है. चुनाव परिणाम चाहे जो भी हो, लेकिन यह साफ है कि इंडिया गठबंधन के भीतर तनाव और अविश्वास बढ़ रहा है.
