Delhi Assembly Election 2025 BJP Eyes On Poorvanchal Voters UP Bihar Leaders will Come To Interact With These People ANN

Delhi Assembly Election 2025 BJP Eyes On Poorvanchal Voters UP Bihar Leaders will Come To Interact With These People ANN


Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में रह रहे प्रवासी पूर्वांचल समाज के वोटरों को अपनी ओर रिझाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ग्राउंड लेवल तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए बीजेपी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के करीब 100 नेताओं की टीम को दिल्ली के चुनावी दंगल में उतार दिया है.

सभी नेताओं को कल दिल्ली रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. दोपहर 2:00 बजे बीजेपी के संगठन मंत्री बीएल संतोष उन नेताओं के साथ संवाद करेंगे. दिल्ली में करीब 15 से 17 फीसदी पूर्वांचल समाज के लोग रहते हैं, जो दिल्ली के करीब 51 विधानसभा सीटों को सीधे तौर पर प्रभावित करते हैं.

बीजेपी यूपी बिहार के 100 नेताओं की उतारेगी टीम

माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की लगातार जीत के पीछे पूर्वांचली वोटरों का खास महत्व है. यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी ने उन वोटरों पर ग्राउंड लेवल तैयारी शुरू कर दी है. पूर्वांचली वोटरों को गोलबंद करने और उन्हें भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में लाने के लिए बीजेपी ने उत्तर प्रदेश और बिहार के करीब 100 नेताओं को चयनित किया है. जिनकी ड्यूटी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में लगाई गई है.

इस टास्क की किसे मिली जिम्मेदारी

पूर्वांचली नेताओं के संयोजन की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की बस्ती से दो बार के सांसद रहे हरीश द्विवेदी को दी गई है, जो इस समय असम के प्रभारी भी हैं. हरीश द्विवेदी को जिम्मा दिया गया है कि उन सभी 100 नेताओं को दिल्ली की करीब 50 विधानसभा लगाया जाए. दो-दो नेताओं की टीम को विधानसभा में तैनात किया जाएगा और पूर्वांचल समाज के लोगों के बीच भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार किया जाए.

इसी कड़ी में कल दोपहर 2:00 बजे भाजपा के संगठन मंत्री बीएल संतोष उन नेताओं के साथ बैठक करेंगे और भाजपा की रणनीति पर चर्चा करेंगे. इस बैठक में बीएल संतोष के अलावा भाजपा के महासचिव तरुण चुग और हरीश द्विवेदी व अन्य नेता भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें: जेडीयू ने पहले दिखाए तेवर, फिर किया डैमेज कंट्रोल! जानें नेता पर एक्शन का क्या है माजरा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *