Chandrababu Naidu and Pawan Kalyan will campaign in support of BJP in Delhi Assembly Election

Chandrababu Naidu and Pawan Kalyan will campaign in support of BJP in Delhi Assembly Election


Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में चुनावी प्रचार का आखिरी हफ्ता शुरू हो चुका है और पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं. अब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (TDP) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू शनिवार (01 फरवरी, 2025) से दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे. एनडीए गठबंधन के अहम सहयोगी के रूप में नायडू रोड शो और प्रचार अभियानों में हिस्सा लेंगे.

इससे पहले, टीडीपी के प्रमुख सांसदों ने दिल्ली में आंध्र एसोसिएशन के साथ बैठक की. इस बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के समर्थन को लेकर चर्चा हुई. जन सेना पार्टी के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी भाजपा के समर्थन में प्रचार करेंगे. उनके प्रचार कार्यक्रम की रूपरेखा जल्द ही तय की जाएगी.

दिल्ली में आंध्र और तेलंगाना के मतदाता प्रभावशाली
दिल्ली में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के करीब 10 लाख लोग रहते हैं, जो चुनावी नजरिए से महत्वपूर्ण माने जाते हैं. भाजपा को उम्मीद है कि नायडू और पवन कल्याण के प्रचार से गठबंधन को मजबूती मिलेगी.

एमएलसी चुनावों पर भी नजर
इस बीच, ग्रेजुएट एमएलसी चुनावों को लेकर चंद्रबाबू नायडू ने संयुक्त कृष्णा-गुंटूर जिलों के नेताओं के साथ टेली-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की. उन्होंने एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों पेराबत्तुला राजशेखर और आलापति राजेंद्र प्रसाद को समर्थन देने का निर्णय लिया. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को 27 फरवरी को होने वाले चुनावों में उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

भाजपा को मिलेगा फायदा?
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी पवन कल्याण ने भाजपा के समर्थन में प्रचार किया था, जिससे गठबंधन को सकारात्मक परिणाम मिले थे. भाजपा को उम्मीद है कि दिल्ली में भी यह रणनीति कारगर साबित होगी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को काउंटिंग (मतगणना) होगी. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. यानि इससे पहले सरकार का गठन हो जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें : Jammu And Kashmir: जम्मू में अवैध रोहिंग्या शरणार्थियों पर बड़ा एक्शन, स्पेशल क्राइम विंग ने 15 ठिकानों पर की छापेमारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *