canada ndp leader and former pm ally jagmeet singh warns donald trump says canada is not for sale

canada ndp leader and former pm ally jagmeet singh warns donald trump says canada is not for sale


NDP Leader on Tariff Threat : न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के नेता और कनाडा के निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के पूर्व सहयोगी जगमीत सिंह ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बार-बार कनाडा के टैरिफ में बढ़ोत्तरी और अमेरिका में कनाडा के विलय के प्रस्ताव को लेकर चेतावनी दी है.

उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने में मात्र एक सप्ताह का समय बाकी है. इस बीच एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में जगमीत सिंह ने कहा, “मेरे पास डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक संदेश है कि हमारा देश बिकाऊ नहीं है. न अभी और न हीं भविष्य में.” उन्होंने आगे कहा, “कनाडा के लोग अपनी देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए जान की बाजी लगाने को तैयार हैं.”

कनाडाई देश को बचाने के लिए जान की बाजी लगा देंगे– जगमीत सिंह

डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी देते हुए एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने कहा, “मैं पूरे देश में रहा हूं और मैं कह सकता हूं कि कनाडा के लोग कनाडाई होने पर गर्व करते हैं. हमें अपने देश पर गर्व है और हम इसकी संप्रभुता की रक्षा के लिए जान की बाजी भी लगाने को तैयार हैं.” उन्होंने आगे कहा, “अभी जब अमेरिका के जंगलों में भयानक आग लगी है. हजारों घर जलकर राख चुके हैं, तो कनाडा के अग्निशामक अमेरिका की मदद के लिए सामने आए हैं. यह दिखाता है कि हम कौन है और अपने पड़ोसियों का हम कैसे समर्थन करते हैं.”

एनडीपी नेता ने कहा, “अगर डोनाल्ड ट्रंप ये सोचते हैं कि वे हमारे साथ झगड़े की शुरुआत कर सकते हैं, तो उन्हें इसके लिए कीमत भी चुकानी पड़ेगी. मैंने कह चुका हूं कि अगर डोनाल्ड ट्रंप कनाडा पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाते हैं तो हमें भी उसी तरह का प्रतिवादी टैरिफ लागू कर जवाब देना चाहिए. मैं समझता हूं कि जो भी कनाडा के प्रधानमंत्री की दौड़ में शामिल हैं उन्हें भी यही करना चाहिए.”

यह भी पढ़ेंः कौन बनेगा ट्रूडो की जगह कनाडा का PM? रेस से बाहर हुईं भारतवंशी अनीता





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *