Bigg Boss 18 winner Karanveer Mehra has confirmed his relationship with Chum Darang know truth

Bigg Boss 18 winner Karanveer Mehra has confirmed his relationship with Chum Darang know truth


Karan Veer Mehra Chum Darang Viral Video: बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल एक्टर ने हाल ही में अपने दिल की बात चुम दरांग को कही है. करण ने बीते दिन वैलेंटाइन डे के दिए चुम से अपने प्यार का इजहार कर दिया है. दोनों की कई तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. तो चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है…..

क्या पक्का हुआ करण औऱ चुम का रिश्ता?

दरअसल चुम ने अपने इंस्टाग्राम पर वैलेंटाइन डे की कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं. इसमें से एक वीडियो में करणवीर एक्ट्रेस चुम से अपने दिल की बात कहते हुए भी नजर आए. करण ने कहा कि, “गुलाब लाल होते हैं, बैंगनी नीले होते हैं, मुझे किसी की परवाह नहीं है, क्योंकि मैं तुमसे प्यार करता हूं,” एक्टर की ये बात सुनकर चुम भी शर्माते हुए नजर आती हैं. दोनों का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख फैंस मान रहे हैं कि अब ये एक कपल और दोनों ने अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है.


बिग बॉस के घर में मिले थे चुम-करणवीर

बता दें कि करण और चुम की पहली मुलाकात “बिग बॉस 18” के घर में ही हुई थी. जहां दोनों की दोस्ती हुई और करण उन्हें अपना दिल दे बैठे. कई बार बातों-बातों में उन्होंने शो में भी चुम से अपनी दिल की बात कही थी. लेकिन तब चुम उन्हें अपना अच्छा दोस्त ही बताती थी. लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद लग रहा है कि दोनों जल्द शादी भी कर सकते हैं.

वहीं इससे पहले चुम दरांग को शिल्पा शिरोडकर और फिल्म निर्माता फराह खान के साथ देखा गया. तीनों शिल्पा के घर पार्टी करते हुए दिखाई दी थी.

ये भी पढ़ें-

बीच पर ब्लू मोनोकिनी पहन इठलाईं अंकिता लोखंडे, तो फैंस ने ली चुटकी, बोले – ‘सासु मां डांटेगी’

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *