Arvind Kejriwal responds to PM Modi BJP attack healthcare issue Delhi Assembly Election 2025 | Press Conference: अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबके सामने आकर पेट दिखाने लगा शख्स, AK बोले

Arvind Kejriwal responds to PM Modi BJP attack healthcare issue Delhi Assembly Election 2025 | Press Conference: अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबके सामने आकर पेट दिखाने लगा शख्स, AK बोले


Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (3 जनवरी) को दिल्ली में केंद्र सरकार की नीतियों और आरोपों का जवाब दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने दिल्ली में केंद्र की नाकामी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार दिल्ली के लिए कोई काम नहीं कर रही है. हालांकि इस पीसी के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसने पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस को एक अजीब मोड़ दे दिया.

जब केजरीवाल दिल्ली सरकार की ओर से दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बता रहे थे तभी अचानक एक व्यक्ति उठ खड़ा हुआ. उसने अपना पेट दिखाते हुए ये दावा किया कि उसे इलाज नहीं मिल रहा है. इस व्यक्ति ने ये भी कहा कि सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का फायदा उसे नहीं मिल पा रहा है. 

केजरीवाल ने दिया इलाज का आश्वासन

अरविंद केजरीवाल ने उस व्यक्ति को तुरंत इलाज का आश्वासन दिया. उन्होंने अपने सहयोगियों से कहा कि उस व्यक्ति का नाम और नंबर नोट करें ताकि उसका इलाज किया जा सके. केजरीवाल ने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार की योजनाओं के तहत पैदल चलने वाले से लेकर मर्सिडीज में चलने वाले सभी लोगों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है.

बीजेपी ने उठाए सवाल, AAP को घेरा

इस घटना के बाद बीजेपी ने दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं पर हमला बोलते हुए कहा कि ये घटना दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविकता को उजागर करती है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि एक तरफ केजरीवाल अपनी सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं का ढिंढोरा पीटते हैं, लेकिन दूसरी तरफ लोग इलाज के लिए तरस रहे हैं. इस घटना ने दिल्ली चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को एक चुनावी हथियार दे दिया है.

ये भी पढ़ें: BPSC Protest: हिरासत में लिए गए प्रशांत किशोर! PK की टीम बोली- जबरन उठाया , खाली कराया गया गांधी मैदान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *