Delhi Assembly Elections 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के रोहिणी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) पर झूठ और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और दावा किया कि दिल्ली में भाजपा के पक्ष में परिवर्तन की लहर है. अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ और बहानेबाजी में नंबर 1 हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल हार को स्वीकार कर चुके हैं, इसलिए बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं.
अमित शाह ने सवाल किया,”केजरीवाल जी, आपने कौन सा ज़हर मिलाया है? नाम बताइए.” उन्होंने आरोप लगाया कि AAP सरकार ने यमुना नदी को प्रदूषित कर दिल्लीवासियों को दूषित पानी पीने पर मजबूर किया और दिल्ली जल बोर्ड के पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिए.
