Amit Shah Launches BJP Membership Drive in West Bengal Aims to Form Government by 2026

Amit Shah Launches BJP Membership Drive in West Bengal Aims to Form Government by 2026


Amit Shah BJP Membership Drive in West Bengal: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (27 अक्टूबर 2024) को कोलकाता में भाजपा के सदस्यता अभियान का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि पार्टी का अगला बड़ा लक्ष्य पश्चिम बंगाल में सरकार बनाना है. अमित शाह ने राज्य में दो दिन की यात्रा के दौरान यह बात कही.

उन्होंने कहा, “हमने हरियाणा में जीत हासिल की है. झारखंड और महाराष्ट्र में भी जीतेंगे. उसके बाद हमारा लक्ष्य बंगाल है.” गृह मंत्री ने कहा कि अगर भाजपा राज्य में एक करोड़ सदस्य जुटा लेगी, तो पार्टी सत्ता में आएगी. राज्य में अगला विधानसभा चुनाव 2026 में होने वाले हैं.

राज्य में सुरक्षा का मुद्दा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के साथ बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा है और उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर “राज्य-स्पॉन्सर्ड घुसपैठ” का आरोप लगाया. उन्होंने युवाओं से अपील की कि यदि वे इस घुसपैठ को रोकना चाहते हैं, तो 2026 में भाजपा सरकार का चुनाव करें. अमित शाह ने आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर के बलात्कारी और हत्या के मामले का भी जिक्र किया.  उन्होंने कहा, “मां-बहनें पश्चिम बंगाल में सुरक्षित नहीं हैं. अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो ऐसे मामले रुक जाएंगे.” 

तृणमूल कांग्रेस का पलटवार

इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने अमित शाह के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि ऐसे नेता केवल राजनीतिक भाषण देने के लिए पश्चिम बंगाल आते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि अमित शाह ने आर.जी. कर मामले की पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात क्यों नहीं की. तृणमूल कांग्रेस के नेता ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बार-बार हो रही हैं लेकिन इसपर कोई बात नहीं होती है.

ये भी पढ़ें:

न शिवाजी का सम्मान, न जन सुरक्षा का ध्यान…बांद्रा टर्मिनस भगदड़ पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को लपेटा, कह दी ये बात!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *