Aamir Khan GF Gauri Spratt Joins Him For Mother Day Celebration photos viral

Aamir Khan GF Gauri Spratt Joins Him For Mother Day Celebration photos viral


Aamir Khan’s Mother’s Day Celebration: आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जब से उन्होंने पब्लिकिली अपनी लेडीलव को इंट्रोड्यूस करवाया है तब से वो दोनों साथ ही नजर आते हैं. आमिर और गौरी अक्सर साथ में कहीं न कहीं स्पॉट हो जाते हैं. रविवार को मदर्स डे के मौके पर आमिर खान अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए पहुंचे थे. आमिर के साथ मदर्स डे के सेलिब्रेशन में गौरी भी पहुंची थीं. गौरी की फैमिली के साथ फोटोज वायरल हो रही हैं.

मदर्स डे के सेलिब्रेशन पर आमिर खान की दोनों बहनें जीनत और निखत भी वहां मौजूद थीं. फैमिली फोटो में गौरी सभी के साथ खड़ी नजर आ रही हैं और आमिर की मां केक कट कर रही हैं.

आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट ने एक्टर की फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया मदर्स डे, फोटोज में एंजॉय करती आईं नजर

गौरी की फोटो हुई वायरल
मदर्स डे का सेलिब्रेशन घर पर ही मनाया गया. एक फोटो में आमिर की मां जीनत हुसैन चॉकलेट केक के सामने बैठी हुई हैं जिस पर मॉम लिखा हुआ है. टेबल पर ढेर सारे फूल भी रखे हुए हैं और निखत हेगड़े उनके बगल में खड़ी हैं. इस बीच, एक और फोटो में जीनत हुसैन को केक काटते हुए देखा जा रहा है.  इस ग्रुप पिक्चर में आमिर की लेडीलव गौरी स्प्रैट हैं, जो क्रॉप्ड ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट में दिखाई दे रही हैं. हालांकि इस फोटो में आमिर खान नजर नहीं आ रहे है. वो फैमिली के साथ बाकी फोटोज में नजर आ रहे हैं.

आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट ने एक्टर की फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया मदर्स डे, फोटोज में एंजॉय करती आईं नजर


आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट ने एक्टर की फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया मदर्स डे, फोटोज में एंजॉय करती आईं नजर

बर्थडे पर मीडिया से था मिलवाया
आमिर खान ने अपनी लेडीलव गौरी स्प्रैट को मीडिया से बर्थडे के मौके पर मिलवाया था. गौरी बेंगलुरु से हैं और आमिर उन्हें 25 सालों से जानते हैं मगर पिछले डेढ़ साल से ही दोनों टच में थे जब मौरी मुंबई आई थीं.  बता दें आमिर खान की दो बार शादी हो चुकी है. उनकी पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी और दूसरी शादी किरण राव से.

ये भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव के बीच अब इन फिल्मों के पोस्टर्स से भी हटाए गए पाकिस्तानी स्टार्स, बॉलीवुड कर रहा पूरी तरह बायकॉट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *