<p>5 फरवरी को दिल्ली में नई सरकार चुनने के लिए सभी 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे….जिसके लिए सभी सियासी दल अपने अपने तरीके से हवा का रुख अपनी तरफ मोड़ने में लगे हैं….और इस सबके बीच बीजेपी ने दिल्ली के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है….महिलाओं के लिए बीजेपी की तरफ से कई वादे किए गए हैं….महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने का ऐलान किया गया है…साथ ही मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत 21 हजार रुपए…होली और दिवाली के मौके पर फ्री गैस सिलेंडर का वादा किया गया है…वहीं बीजेपी ने पहली कैबिनेट में दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू करने का वादा किया है…जिसके तहत दिल्ली सरकार की ओर से 5 लाख का अतिरिक्त कवर दिया जाएगा…यानि केंद्र सरकार की तरफ से 5 लाख और दिल्ली सरकार की तरफ से 5 लाख…कुल मिलाकर दिल्ली के लोगों के लिए 10 लाख का स्वास्थ बीमा का वादा किया गया है…इसके अलावा बुजुर्गों को दी जाने वाली पेंशन बढ़ाने का भी वादा बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किया है…60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों को 2500 रुपये हर महीने और 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को 3000 रुपये हर महीने देने का वादा किया गया है…</p>
Source link
