वायनाड उप-चुनावः कौन हैं नाव्या हरिदास, जिन्हें प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ BJP ने दे दिया टिकट? जानें 5 बड़ी बातें

वायनाड उप-चुनावः कौन हैं नाव्या हरिदास, जिन्हें प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ BJP ने दे दिया टिकट? जानें 5 बड़ी बातें


Wayanad BJP Candidate: दक्षिण भारत के केरल में वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव में कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने नाव्या हरिदास को टिकट दिया है. शनिवार (19 अक्टूबर, 2024) को इस बात की जानकारी पार्टी की ओर से उस सूची के जरिए की गई, जिसमें लोकसभा और विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम थे.

बीजेपी ने इससे पहले नाव्या हरिदास को 2021 विधानसभा चुनाव में उतारा था. नाव्या ने कोझिकोड दक्षिण सीट से चुनाव लड़ा था और नतीजों के बाद तीसरे पायदान पर थी. नाव्या हरिदास कोझिकोड सहकारिता से पार्षद भी रह चुकी हैं. आइए, जानते हैं उनके बारे में 5 अहम बातें:

  • नाव्या हरिदास ने केएमसीटी इंजीनियरिंग कॉलेज कालीकट विश्वविद्यालय से 2007 में बी.टेक की डिग्री हासिल की है.
  • मौजूदा समय में नाव्या हरिदास की उम्र 39 साल है. 
  • साल 2021 में कोझीकोड दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव में नाव्या को 24,873 वोट हासिल हुए थे. इस सीट पर इंडियन नेशनल लीग से अहमद देवरकोविल ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नूरबीना राशिद को 12459 वोटों के मार्जिन से हराया था. अहमद दवरकोविल को 52,557 वोट मिले थे.

वायनाड सीट कांग्रेस और बीजेपी के लिए क्यों है खास?

वायनाड की सीट बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए साख की लड़ाई है. कांग्रेस की ओर से इस सीट पर प्रियंका गांधी चुनावी मैदान में है. लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी ने वायनाड सीट को छोड़ दिया और रायबरेली सीट से अपनी सांसदी को कायम रखा. इसके बाद खाली हुई वायनाड सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. प्रियंका गांधी की चुनावी राजनीति में एंट्री को लेकर काफी पहले से चर्चा चल रही थी. जानकारों के मुताबिक, कांग्रेस इस सीट के जरिए दक्षिण भारत के साथ अपना जुड़ाव साधे रख सकती है. 

ये भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी को आदिवासी महिला ने भेजा खास गिफ्ट, वायरल हुए फोटो तो PM ने दिया यह रिएक्शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *