Congress Priyanka Gandhi Vadra Wayanad Lok Sabha bypolls nomination Rahul Gandhi ANN | वायनाड उप-चुनाव: 23 अक्टूबर को प्रियंका गांधी वाड्रा का नामांकन, LDF कैंडिडेट ने पूछा

Congress Priyanka Gandhi Vadra Wayanad Lok Sabha bypolls nomination Rahul Gandhi ANN | वायनाड उप-चुनाव: 23 अक्टूबर को प्रियंका गांधी वाड्रा का नामांकन, LDF कैंडिडेट ने पूछा


Wayanad Lok Sabha Bypoll: केरल में वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार (23 अक्टूबर, 2024) को नामांकन दाखिल करेंगी. उस दौरान भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी साथ रहेंगे. नामांकन दाखिल करने से पहले प्रियंका गांधी भाई के साथ वहां पर रोड शो में हिस्सा लेंगी. 

LDF कैंडिडेट ने पूछा सवाल

प्रियंका गांधी के नामांकन से पहले शनिवार (19 अक्टूबर, 2024) को उपचुनाव में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी ने प्रतिद्वंद्वी पर निशाना साधा. उन्होंने पूछा कि क्या वह वहां से जीतने के बाद निर्वाचन क्षेत्र में मौजूद रहेंगी? 

मोकेरी ने वायनाड में चुनाव-प्रचार के दौरान सवाल किया कि क्या इसकी कोई गारंटी है कि जीत के बाद प्रियंका गांधी इस पहाड़ी जिले में ही रहेंगी. उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी को देखिए वह जीते और फिर चले गए. वह कितने दिन यहां रहे? जो लोग इस तरह चुनाव लड़ने आते हैं और फिर चले जाते हैं वह क्षेत्र के लोगों का न तो विकास कर सकते हैं, न ही अन्य समस्याओं का समाधान.’’

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने दो दिन पहले ही पार्टी के वरिष्ठ नेता मोकेरी की उम्मीदवारी की घोषणा की थी. उन्होंने 2014 में वायनाड से चुनाव लड़ा था, हालांकि वह तत्कालीन कांग्रेस उम्मीदवार एम आई शानवास से वोटों के बहुत कम अंतर से हार गए थे. 

चुनाव-प्रचार शुरू नहीं की हैं प्रियंका गांधी

कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को वायनाड से उम्मीदवार बनाया है और उन्होंने अभी तक अपना चुनाव-प्रचार अभियान शुरू नहीं किया है. कोझिकोड जिले के नादापुरम निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक मोकेरी कृषि क्षेत्र के मुद्दों पर किए गए अपने काम के लिए जाने जाते हैं.

देश में इस साल हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था और रायबरेली से जीतने के बाद उन्होंने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया था, इसलिए इस संसदीय क्षेत्र पर उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया है. निर्वाचन आयोग ने वायनाड लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पर 13 नवंबर को उपचुनाव कराने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें :  एडवांस बुकिंग के नियम में रेलवे का बदलाव सही या गलत? बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक के लोगों ने दिया ये जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *