Delhi Election 2025 Amit Shah will meet Arvind Kejriwal Core Voters Jhuggi Campaign ann

Delhi Election 2025 Amit Shah will meet Arvind Kejriwal Core Voters Jhuggi Campaign ann


Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में गृहमंत्री अमित शाह की एंट्री हो गई है. चुनावी चाणक्य कहे जाने वाले भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और देश के गृहमंत्री अमित शाह दो दिन बाद यानी 11 जनवरी को दिल्ली के झुग्गियों के प्रधानों से मुलाकात और बातचीत करेंगे. दिल्ली के क्लस्टर्स के करीब 3 हजार झुग्गी झोपड़ियों के प्रधानों के साथ गृहमंत्री अमित शाह सीधे संवाद करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया है.

बता दें कि दिल्ली भाजपा ने पिछले साल 21 जून को दिल्ली में झुग्गी संपर्क अभियान शुरू किया था. दिल्ली के झुग्गी क्लस्टर्स में आने वाले करीब 1000 बूथों के लिए 253 विस्तारक लगाए गए थे. जिनमें 53 महिला विस्तारको को भी लगाया गया था. 2 से 3 बूथों का जिम्मा एक विस्तारक को सौंपा गया है. जिनका काम बूथो के लोगो से नित्य संपर्क करना और उनके बीच भाजपा की जड़ों को मजबूत करना है.

झुग्गी अभियान समिति का गठन

भाजपा ने इसी कड़ी में झुग्गी अभियान समिति का गठन किया. जिसके तहत दिल्ली भाजपा के सभी बड़े नेताओं को न केवल झुग्गियों में संपर्क करने की जिम्मेदारी थी बल्कि हफ्ते में एक दिन रात्रि प्रवास भी झुग्गियों में करने का कार्यक्रम बनाया गया. इस दौरान लोगों से उनकी समस्याएं सुनना और निराकरण की योजना पर काम करना है.

दिल्ली प्रदेश के महासचिव और झुग्गी अभियान के संयोजक विष्णु मित्तल ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि इस बार हम झुग्गियों में अरविंद केजरीवाल को बड़ा डेंट देने वाले हैं. विष्णु मित्तल ने कहा, “दिल्ली के क्लस्टर्स की बहुत खराब हालत है. हमारी पार्टी ने जमीन पर जाकर लोगों से बात की है. भाजपा ने लोगों का दर्द जाना है. हजारों लोगों के बढ़े हुए बिजली के बिल से लोग परेशान हैं. एक एक व्यक्ति के 10- 10 हजार से ज्यादा के बिल आए हैं. उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को दिल्ली के सभी क्लस्टर्स के प्रधानों के सम्मेलन को गृहमंत्री जी संबोधित करेंगे. बार बार झूठ की हांडी नहीं चढ़ती है. लोग आम आदमी पार्टी की असलियत जान चुके हैं.”

ये भी पढ़ें:

इस मुस्लिम देश ने उइगर मुसलमानों को लेकर उठाया ऐसा कदम, चीन को लगी मिर्ची, गिड़गिड़ाते हुए पहुंचा UN



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *