Delhi Assembly Elections 2025 BJP Manifesto Like AAP 300 Unit For Public And 500 Unit For Temple Free Electricity ANN

Delhi Assembly Elections 2025 BJP Manifesto Like AAP 300 Unit For Public And 500 Unit For Temple Free Electricity ANN


Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है और जनता को अपने पक्ष में करने के लिए राजनीतिक दल लोकलुभावन चुनावी घोषणाओं की तैयारी कर रहे हैं. अब सूत्रों के हवाले से पता चला है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी दिल्ली की जनता को फ्री वाली योजनाएं देने की तैयारी में है.

सूत्रों के मुताबिक, घोषणा पत्र तैयार करने वाली कमेटी के सामने बीजेपी के कुछ पदाधिकारीयों ने आम आदमी पार्टी (आप) और अरविंद केजरीवाल की योजनाओं की काट के लिए 300 यूनिट फ्री बिजली और मंदिरों, गुरुद्वारों के लिए 500 यूनिट फ्री बिजली का सुझाव दिया है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष और बीजेपी हाई कमान को लेना है.

आम आदमी पार्टी भी दे रही फ्री बिजली-पानी

मालू हो कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार जनता को 200 यूनिट तक फ्री बिजली और 20 हजार लीटर तक पानी फ्री में दे रही है. वहीं, अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के ऐलान से पहले महिलाओं को 2100 रुपये महीने देने की भी घोषणा कर दी है. आप ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी करने शुरू कर दिए हैं. पार्टी ने गारंटी दी है कि अगर वो फिर से सत्ता में आती है तो महिलाओं को 2100 रुपये महीना देगी.

बीजेपी भी पकड़ेगी आप का रास्ता?

आप को टक्कर देने के लिए बीजेपी भी बड़े दांव चल सकती है. माना जा रहा है कि इस बार के घोषणापत्र में कई बड़े वादों का ऐलान किया जा सकता है. आप की बिजली-पानी स्कीम की काट के लिए वो 200 के बजाए 300 यूनिट फ्री बिजली और हर घर शुद्ध पानी वहीं, महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की काट के लिए लाडली बहन जैसी कोई योजना लेकर आ सकती है, जिसके तहत 2500 रुपये हर महीने देने का ऐलान कर सकती है.

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: वापस आएगा शीला दीक्षित का ‘स्वर्णिम युग’, प्रमोद तिवारी की दिल्ली चुनाव पर भविष्यवाणी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *