Delhi assembly Elections 2025 BJP 12 Big faces in First list may spoil AAP game in chunav Parvesh Verma Kailash gehlot rajkumar anand

Delhi assembly Elections 2025 BJP 12 Big faces in First list may spoil AAP game in chunav Parvesh Verma Kailash gehlot rajkumar anand


Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 5 जनवरी 2025 को दिल्ली में एक रैली को संबोधित भी किया, जिसमें उन्होंने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने आम आदमी पार्टी को आपदा नाम दिया था और भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी करके इस आपदा को अवसर में बदलने का काम किया है.

भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली चुनावी लिस्ट में 29 लोगों के नाम घोषित किए हैं. इनमें 12 नाम ऐसे हैं, जो विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का गणित बिगाड़ सकते हैं. यानी की भाजपा ने 12 नेताओं को दांव पर लगाया है. दिल्ली में 11 साल बाद ऐसी कांटे की लड़ाई दिख रही है. कांग्रेस के साथ ही बीजेपी ने भी अपने सबसे बड़े तीर तरकश से निकाले हैं, जिससे आप के बड़े नेता सेफ सीट वाले कंफर्ट जोन से बाहर आ गए हैं और इन सीटों पर मुकाबला रोचक बन गया है.

महारथी के साथ लड़ेंगे महारथी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में महाभारत के युद्ध का वह नियम लागू होने जा रहा है, जिसमें पैदल सेना से पैदल सेना लड़ती थी, रथी से रथी और महारथी से महारथी लड़ते थे. चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा हॉट सीट बन गई है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को यहां से टिकट दे दिया है. 

भाजपा के स्पेशल 12

भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में जिन 12 बड़े नेताओं को मैदान में उतारा है उनमें नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रवेश वर्मा है, कालकाजी विधानसभा सीट से रमेश बिधूड़ी, रोहिणी सीट से विजेंद्र गुप्ता, करोल बाग से दुष्यंत गौतम, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय, बिजवासन सीट से कैलाश गहलोत, मंगोलपुरी से राजकुमार चौहान, गांधीनगर से अरविंदर सिंह लवली, जनकपुरी से आशीष सूद, जंगपुरा से तरविंदर सिंह मारवाह और पटेल नगर से राजकुमार आनंद को मैदान में उतारा है.

भाजपा पर AAP का पलटवार

बीजेपी दावा कर रही है आम आदमी पार्टी के तीनों टॉप उम्मीदवार, यानी कि केजरीवाल, आतिशी और सिसोदिया तीनों ही हारेंगे. हालांकि, भाजपा के इस दावे पर आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का कहना है कि दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें जमीनी हकीकत पता है. दिल्ली की जनता का मन यही है कि अरविंद केजरीवाल को ही जताना है.

यह भी पढ़ें-  ‘हम सौभाग्यशाली हैं…’, नमो भारत में पीएम मोदी के साथ यात्रा करने पर क्या बोले श्रमिक?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *