bangladesh senior mnp leader ruhul kabir rizvi set a indian jaipur made bedsheet into fire as protest against india

bangladesh senior mnp leader ruhul kabir rizvi set a indian jaipur made bedsheet into fire as protest against india


BNP Leader Burn Indian Textile: भारत और बांग्लादेश में तनाव के बीच बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी BNP के वरिष्ठ संयुक्त सचिव महासचिव रुहुल कबीर रिझवी ने एक प्रतीकात्मक विरोध के तौर पर भारत में बने एक बेडशीट को सार्वजनिक रूप से जलाया. BNP के राजनेता रुहुल कबीर रिजवी ने मंगलवार (10 दिसंबर) को राजशाही शहर में ‘भारत के उत्पादों का बहिष्कार’ कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के जयपुर में बनाई हुई बेडशीट को आग के हवाले कर दिया.

BNP नेता ने उस प्रिंटेड बेडशीट को लोगों को दिखाते हुए कहा, “यह बेडशीट भारत के जयपुर में बनी है, जो राजस्थान की राजधानी है. यह बेडशीट जयपुर टेक्सटाइल ने बनाई है. हम भारतीय आक्रमण के विरोध में ऐसा कर रहे हैं.”

भारत के विरोध में बीएनपी नेताओं की गिरी हुई हरकत

इसके बाद उन्होंने बेडशीट को सड़क पर फेंक दिया और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से बेडशीट को जलाने को कहा. BNP कार्यकर्ताओं ने फिर उस बेडशीट पर केरोसीन डाला और उसे आग के हवाले कर दिया. इस दौरान वे बेडशीट को लात भी मारते हुए दिखे. वहीं, इस दौरान मौजूद भीड़ भारत के खिलाफ नारे लगा रही थी.

भारतीय उत्पादों की दोस्ती शेख हसीना से है- रिजवी

बेडशीट को आग लगाने के बाद रिजवी ने कहा, “हम भारतीय उत्पादों का बहिष्कार कर रहे हैं क्योंकि ये इस देश के लोगों के लिए सही नहीं हैं. इनकी दोस्ती सिर्फ शेख हसीना से है.” हालांकि यह पहली बार नहीं है जब रिजवी ने भारतीय उत्पादों का बहिष्कार किया है. पिछले हफ्ते गुरुवार (5 दिसंबर) को ढाका में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी पत्नी की भारत में बनी साड़ी को आग के हवाले कर दिया था.

उन्होंने इस दौरान कहा था, “यह भारतीय साड़ी है. यह मेरी पत्नी की थी और उसने मुझे इसे इसी कारण से दिया था. आज मैं इसे आपके सामने फेंक रहा हूं.” इससे पहले भी वह मार्च महीने में एक विरोध के तहत एक भारतीय शॉल को फेंक दिया था, जिसे वह पहन रहे थे.

यह भी पढेंः शिमला में हिंदू संगठनों ने निकाला बांग्लादेश का जनाजा, संजौली चौक पर किया आग के हवाले 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *