Maharashtra CM Oath Ceremony: आज महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण सेरेमनी है. मुंबई के आजाद मैदान में आज देवेद्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे. ऐसे में कई बॉलीवुड सुपरस्टार्स भी सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे हैं.
शाहरुख खान, सलमान खान और संजय दत्त समेत कई सितारे शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने पहुंचे हैं. ब्लैक कलर का कोट-पैंट पहने, चश्मा लगाए शाहरुख खान ने इवेंट में धांसू एंट्री ली. शाहरुख खान को रणवीर सिंह और रणबीर कपूर को गले लगाते भी देखा गया.
#WATCH | Mumbai | Actor Shah Rukh Khan attends the oath ceremony of the Maharashtra government
(Video source: ANI/ DG-IPR) pic.twitter.com/KS6Y8CMDFu
— ANI (@ANI) December 5, 2024
सलमान खान
सलमान खान मरून शर्ट के साथ ब्लैक कोट-पैंट पहने और काला चश्मा लगाए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. उन्हें टाइट सिक्योरिटी के साथ वेन्यू पर पहुंचते देखा गया.
#WATCH | Actor Salman Khan attends the oath ceremony of the Maharashtra government at Azad Maidan in Mumbai
(Video source: ANI/ DG-IPR) pic.twitter.com/Pf58D9QCfZ
— ANI (@ANI) December 5, 2024
रणवीर सिंह भी पहुंचे, राधिका अंबानी भी आईं नजर
ब्लैक कलर की शेरवानी पहन रणवीर सिंह भी महाराष्ट्र सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. वेन्यू पर वे अंबानी फैमिली की छोटी बहू राधिका अंबानी से गले मिलते और उनसे बातचीत करते नजर आए.
#WATCH | Mumbai | Actor Ranveer Singh attends the oath ceremony of the Maharashtra government
(Video source: ANI/ DG-IPR) pic.twitter.com/4nN6KDeFNn
— ANI (@ANI) December 5, 2024
इन हस्तियों ने भी की शिरकत
रणबीर कपूर भी व्हाइट कलर के आउटफिट में दिखाई दिए. वहीं माधुरी दीक्षित अपने पति नेने के साथ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं. इसके अलावा संजय दत्त और मनीष पॉल भी इस इवेंट का हिस्सा रहे.
#WATCH | Mumbai | Actor Sanjay Dutt attends the oath ceremony of the Maharashtra government
(Video source: ANI/ DG-IPR) pic.twitter.com/5uMAf6gyqi
— ANI (@ANI) December 5, 2024
तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे देवेंद्र फडणवीस
बता दें कि बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार राज्य के डिप्टी सीएप पद की शपथ लेंगे.
ये भी पढ़ें: ‘गौरी बुर्का पहनो, नमाज पढ़ो’, वेडिंग रिसेप्शन में शाहरुख खान ने अपनी वाइफ से की थी ये डिमांड, हैरान कर देगा किस्सा
