Assembly Election Results 2024 Maharashtra Jharkhand PM Modi Rahul Gandhi Akhilesh Yadav Hemant Soren Reaction

Assembly Election Results 2024 Maharashtra Jharkhand PM Modi Rahul Gandhi Akhilesh Yadav Hemant Soren Reaction


Maharashtra And Jharkhand Election Results: महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद सियासी हलकों में प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “महाराष्ट्र में विकास, सुशासन और सामाजिक न्याय की जीत हुई है. झूठ और छल की करारी हार हुई है. बीते 50 सालों में किसी भी गठबंधन के लिए सबसे बड़ी जीत है. ये लगातार तीसरी बार है जब बीजेपी के नेतृत्व में किसी गठबंधन को लगातार विजयी बनाया है और ये लगातार तीसरी बार है जब बीजेपी महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजों पर एक्स पोस्ट किया है. अमित शाह ने लिखा “देशभर में हुए उपचुनावों में विजयी होने वाले एनडीए के सभी प्रत्याशियों को बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास और विश्वास के सुंदर कालखंड का साक्षी बन रहा है.” वहीं, न्यूज18 के मुताबिक, शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा है कि बाल ठाकरे के असली उत्तराधिकारी एकनाथ शिंदे हैं.

राहुल गांधी ने बहन प्रियंका के लिए क्या कहा?

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “झारखंड के लोगों का INDIA को विशाल जनादेश देने के लिए दिल से धन्यवाद. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, कांग्रेस और झामुमो के सभी कार्यकर्ताओं को इस विजय के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. प्रदेश में गठबंधन की यह जीत संविधान के साथ जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा की जीत है. महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित हैं और इनका हम विस्तार से विश्लेषण करेंगे. प्रदेश के सभी मतदाता भाई-बहनों को उनके समर्थन और सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद.”

इसके साथ ही राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी की जीत पर भी पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा, “मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि वायनाड में मेरे परिवार ने प्रियंका पर भरोसा जताया है. मुझे पता है कि वह हमारे प्रिय वायनाड को प्रगति और समृद्धि के प्रतीक में बदलने के लिए साहस, करुणा और अटूट समर्पण के साथ नेतृत्व करेंगी.”

प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, “झारखंड में INDIA की प्रचंड जीत के लिए हेमंत सोरेन जी, कल्पना सोरेन जी, कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और गठबंधन के हर एक सदस्य को बधाई. गठबंधन सरकार के कामकाज और आप सबकी मेहनत पर जनता ने मुहर लगाई है. मैं तहेदिल से प्रदेश की जनता को धन्यवाद देती हूं.  महाराष्ट्र में नतीजे हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे. लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है. चुनाव में हार जीत होती रहती है- हम विजय और पराजय दोनों से सीखेंगे. हम जनता की आवाज़ सुनकर, सेवा के रास्ते पर दृढ़ता से और विनम्रतापूर्वक चलेंगे. महाराष्ट्र में INDIA का समर्थन करने वाली जनता का धन्यवाद. संविधान जिन्दाबाद.”

क्या बोले अखिलेश यादव?

यूपी में हुए उपचुनाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सच्चे और साहसी लोगों की शक्ति और सामर्थ्य संघर्षों से ही बढ़ती है. उप्र विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में समाजवादी पार्टी के दोनों विजयी उम्मीदवारों को जिताने के लिए सभी मतदाताओं, समर्थकों, कार्यकर्ताओं और नेताओं का हार्दिक आभार और दिल से शुक्रिया. सीसामऊ विधानसभा सीट से श्रीमती नसीम सोलंकी व करहल विधानसभा सीट से श्री तेज प्रताप यादव को जीत की हार्दिक बधाई. इंडिया गठबंधन-सपा के अन्य सभी प्रत्याशियों को भी बधाई, जिनकी नैतिक जीत हुई है क्योंकि दुनिया ने सरेआम वोट की लूट को देखा है. ये पीडीए की एकजुटता और सजगता की बहुत बड़ी जीत है!”

झारखंड जीतने पर हेमंत सोरेन क्या बोले?

झारखंड विधानसभा में जीत हासिल करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, “पूरे देश से मिल रही शुभकामनाओं के लिए सभी का हृदय से धन्यवाद. 2019 की तरह पुनः सभी से अनुरोध करूंगा कि अगर आप मुझसे मिलने आ रहे हैं तो “बुके” की जगह “बुक” अर्थात किताब दें. जेल में रहने के दौरान आप सबके द्वारा उपहार स्वरूप दी गई किताबों को पढ़ने का काफ़ी समय मिला, इसके लिए सभी का धन्यवाद.”

ये भी पढ़ें:

‘यूपी में हर मस्जिद-दरगाह अवैध, खुद हटा लो या…’, बोले BJP विधायक टी राजा सिंह





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *