Assembly Election Results 2024 Maharashtra Jharkhand Assembly Election Results 2024 Full winners list

Assembly Election Results 2024 Maharashtra Jharkhand Assembly Election Results 2024 Full winners list


Maharashtra-Jharkhand Election Result 2024 Winner List: महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती आज शनिवार (23 नवंबर) को सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. दोनों राज्यों से उन उम्मीदवारों के नाम भी सामने आने लगे हैं, जिन्होंने अपनी विधानसभा सीट से अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर शानदार जीत हासिल की है. इसमें कई सारे लोगों के नाम शामिल है, जो अलग-अलग पार्टियों की तरफ से चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने के लिए उतरे थे.

महाराष्ट्र में बीजेपी, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के गठबंधन ‘महायुति’ और कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) गठबंधन महाविकास अघाडी (एमवीए) के बीच मुकाबला है. झारखंड में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच मुकाबला है. राजग में बीजेपी, आजसू, जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) शामिल है , जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) शामिल हैं.       

कौन कहां से आगे? 

महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में बीजेपी का बेहतर प्रदर्शन दिखाई दे रहा है.

  • कराड दक्षिण से कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण पीछे चल रहे हैं.
  • सरायकेला विधानसभा के पोस्टल बैलट के रुझान में चंपाई सोरेन आगे चल रहे हैं.
  • जमशेदपुर वेस्ट से जेडीयू के सरयू राय आगे चल रहे हैं.
  • कोपरी-पाचपाखाडी सीट से एकनाथ शिंदे आगे चल रहे हैं.
  • नागपुर साउथ वेस्ट सीट से देवेंद्र फडणवीस आगे चल रहे हैं.
  • बारामती सीट से अजित पवार 2500 से ज्यादा सीटों से आगे चल रहे हैं. 
  • वडाला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के कालिदास कोळंबकर 6581 वोट से आगे चल रहे हैं तो वहीं शिवसेना (यूबीटी) की श्रद्धा जाधव पीछे चल रही है.
  • रत्नागिरी से शिवसेना (शिंदे) के उदय सामंत ने बढ़त बनाई हुई है.  

(यह खबर लगातार अपडेट हो रही है. इसे रिफ्रेश कर आप लेटेस्ट नतीजे देख सकते हैं.)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *