Maharashtra Elections 2024 These three seats of Maharashtra can decide result war between Mahayuti and MVA became interesting

Maharashtra Elections 2024 These three seats of Maharashtra can decide result war between Mahayuti and MVA became interesting


Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर जंग हर दिन दिलचस्प होती जा रही है. दोनों गठबंधन राज्य में अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. चुनाव में एक-एक सीट को लेकर दोनों गठबंधन कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. 

महाराष्ट्र विधानसभा में कुछ सीटें ऐसी हैं, जो सत्ता की चाभी दिला सकती हैं. महाराष्ट्र के पिछले चुनाव में 37 सीटें ऐसी थीं जहां हार-जीत का अंतर पांच हजार से भी कम वोट का रहा था. ऐसे में दोनों गठबंधन की निगाह अब इन सीटों पर टिकी हुई है. 

इन सीटों पर जीत हार का अंतर 1000 वोटों से भी कम था 

महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीट हैं. इसमें से 5 ऐसी सीटें थी, जहां पर जीत-हार का फैसला 1000 वोटों से भी कम के अंतर पर हुआ था. वहीं, एक सीट पर ये अंतर 500 से भी कम था. चांदीवली विधानसभा सीट से शिवसेना के भाऊसाहेब लांडे ने 409 वोट से जीत हासिल की थी.  वहीं, एनसीपी उम्मीदवार चंद्रिकापुरे मनोहर गोवर्धन को गोंदिया जिले की अर्जुनी-मोरगां सीट पर 718 वोट के अंतर से जीत मिली थी. 

इसके अलावा पुणे जिले की दौंड सीट से बीजेपी राहुल सुभाषराव कुल 746, सोलापुर की संगोला से शिवसेना के शाहजी बापू राजाराम पाटिल 768 और अहमदनगर जिले की कोपरगांव सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के आशुतोष अशोकराव काले 822 वोट से जीते थे.

इन 4 सीटों पर जीत हार का अंतर 1000 वोटों से भी कम था 

आखिरी बार भिवंडी ईस्ट, मूर्तिजापुर, मुक्ताईनगर और बीड में जीत और हार का अंतर 1000 से 2000 वोट के अंतर से निकला था. इन चार सीटों में बीजेपी और और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को एक-एक सीट पर जीत मिली थी. इसके अलावा एक सीट सपा और एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी. 

वहीं, 28 सीटों का नतीजा दो हजार से पांच हजार वोट के अंतर से निकला था. इसमें12 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी. छह सीटों पर एनसीपी, चार सीटों पर कांग्रेस और दो सीटों पर शिवसेना, एआईएमआईएम, बहुजन विकास अघाड़ी और भाकपा के उम्मीदवारों को एक-एक सीट पर जीत मिली थी. एक सीट निर्दलीय ने जीत हासिल की थी. 

31 सीटों पर जीत का अंतर 5000 वोटों से भी कम

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पिछली बार 31 सीट ऐसी थी, जहां पर वोटों का अंतर पांच हजार से कम रहा था. इसमें 16 विधानसभा क्षेत्रों में विपक्षी महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी, जबकि 15 पर  सत्ताधारी महायुति के उम्मीदवारों को जीत मिली थी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *