‘एक साल में कम से कम 5 हजार की खादी खरीदें तो…’, गांधी जयंती पर अमित शाह ने की ये अपील

‘एक साल में कम से कम 5 हजार की खादी खरीदें तो…’, गांधी जयंती पर अमित शाह ने की ये अपील



महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, खादी ग्राम उद्योग के स्टोर पर पहुंचे और राष्ट्रपिता को नमन किया. इस मौके पर उन्होंने खादी और स्वदेशी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आजादी के आंदोलन से ही खादी और स्वदेशी का विचार निकला था और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से यह आंदोलन एक बार फिर जनांदोलन का रूप ले रहा है.

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने खादी को केवल एक कपड़ा न मानकर ‘एक आंदोलन’ के रूप में आगे बढ़ाया है. उनके नेतृत्व में खादी का व्यापार कई गुना बढ़ा है और यह लाखों परिवारों की आजीविका का मजबूत आधार बना है. उन्होंने बताया कि खादी केवल परिधान नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है.

करोड़ों ग्रामीणों को स्वदेशी अभियान से फायदा

गृह मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी लगातार स्वदेशी उत्पादों के उपयोग पर जोर दे रहे हैं. उनके आह्वान से प्रेरित होकर देशभर में लाखों परिवारों ने यह संकल्प लिया है कि वे विदेशी वस्तुओं के स्थान पर स्वदेशी वस्तुओं का ही उपयोग करेंगे. इससे न केवल स्थानीय कारीगरों और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी.

अमित शाह ने जनता से अपील की कि वे खादी और ग्रामोद्योग से जुड़े उत्पादों की खरीद में योगदान दें. उन्होंने कहा कि अगर हर परिवार सालाना कम से कम 5000 रुपए की खादी खरीदे, तो यह आंदोलन और मजबूत होगा और करोड़ों ग्रामीण परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा.

साल 2047 तक ‘विकसित भारत’ का लक्ष्य

उन्होंने विश्वास जताया कि खादी और स्वदेशी को बढ़ावा देने से 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी. शाह ने कहा कि गांधी जी के सपनों का भारत और आत्मनिर्भर राष्ट्र की परिकल्पना तभी साकार होगी, जब जनता स्वदेशी और खादी को अपनाएगी.

ये भी पढ़ें:- Rajnath Singh Pakistan: क्या है ‘सर क्रीक’ विवाद? जिसको लेकर पाकिस्तान को राजनाथ सिंह ने दिया कराची वाला अल्टीमेटम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *