Maharashtra Assembly Elections 2024 Jayant Chaudhary will give tension to BJP RLD general secretary told game plan’

Maharashtra Assembly Elections 2024 Jayant Chaudhary will give tension to BJP RLD general secretary told game plan’


Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसी बीच यूपी और राजस्थान के बाद रालोद अब बिहार, झारखंड, उत्तराखंड  दिल्ली और महाराष्ट्र में भी पार्टी का विस्तार करेगा. इसी रणनीति के तहत महाराष्ट्र में अधिवेशन आयोजित किया गया है. 

राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी की मौजूदगी में आज मुंबई में राज्य कार्यकारिणी की नींव रखी जाएगी. इस दौरान राज्य के लिए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा. इससे पहले पार्टी ने उत्तराखंड और झारखंड में भी राज्य कार्यकारिणी की नींव रखी ही. इस दौरान उन्होंने राजेंद्र पंत को उत्तराखंड और डीपी लाला को झारखंड का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. वहीं, राज्य के विधानसभा चुनाव को लेकर RLD ने अपनी तैयारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर त्रिलोक त्यागी ने कही ये बात

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि चौधरी चरण सिंह को कोई जानता नहीं है, हम राज्य में कई जगहों पर अपने मुद्दों की वजह से अच्छे संख्या में है।  वहीं, राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी फैसला ले रही है कि विधान सभा चुनाव में उम्मीदवार उतराना है या नहीं. लेकिन हम खास तौर पर महानगर पालिका चुनाव को फोकस कर रहे है।

‘हमारे महाराष्ट्र में अलग मुद्दे हैं’

NDA से गठबंधन के बाद भी महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा, “NDA से गठबंधन केंद्र और यूपी में है, यहां हम अलग से अपने मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे. यहां पर तरह तरह के मुद्दे हैं.” बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की वजह से मुंबई के लड़के आज अपराध की दुनिया में जा रहे हैं. अगर उनके पास रोजगार होता तो वो बंदूक ना उठाते.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *