PM Modi Attack Congress Samajwadi Party over Dynastic politics Maharashtra Elections 2024 BJP Candidate List | ‘परिवारवादी राजनीति’ बहुत बड़ा खतरा

PM Modi Attack Congress Samajwadi Party over Dynastic politics Maharashtra Elections 2024 BJP Candidate List | ‘परिवारवादी राजनीति’ बहुत बड़ा खतरा


Maharashtra Assembly Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से परिवारवादी राजनीति को लेकर देश को आगाह किया है. उन्होंने रविवार (20 अक्टूबर, 2024) को चेताते हुए कहा कि यह भारत के लिए बहुत बड़ा खतरा है. हालांकि, उनकी इस हिदायत का असर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर पड़ता नहीं नजर आया. ऐसा इसलिए क्योंकि उसी रोज महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की जो पहली सूची जारी की, उसमें नेताओं के रिश्तेदारों को जगह मिली है.

वाराणसी के सिगरा में स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक कार्यक्रम में राष्ट्र को समर्पित 6700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि दशकों बाद बनारस के विकास के लिए इतना काम एक साथ हो रहा है, वरना काशी को तो जैसे उसके हाल पर छोड़ दिया गया था.” पीएम मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसे दलों के लिये वाराणसी का विकास न तो पहले प्राथमिकता में था और ना ही भविष्य में कभी होगा.

खुद भाजपा में वरिष्ठ नेताओं के रिश्तेदारों को मिले टिकट 

जहां एक ओर पीएम मोदी परिवारवाद और भाई भतीजा वाद को लेकर बोल रहे हैं तो वहीं भाजपा खुद ऐसा करते नजर नहीं आ रही है. इस बात का सबूत महाराष्ट्र चुनाव को लकेर भाजपा की जारी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट दे रही है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस से भाजपा में आए अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण को टिकट दिया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कोंकण के कद्दावर नेता नारायण राणे के बेटे नीतेश राणे को सिंधुदुर्ग जिले की किंकावली सीट से दोबारा उम्मीदवार बनाया गया है. 

महाराष्ट्र में इन्हें मिले टिकट

वहीं राज्यसभा सदस्य धनंजय महादिक के छोटे भाई अमल महादिक को भी कोल्हापुर दक्षिण विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. जलाना से रावसाहेब दानवे के बेटे संतोष दानवे की उम्मीदवारी पर भी मुहर लगायी है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर के पोते संभाजी पाटिल निलंगेकर को लातूर जिले के निलंगा निर्वाचन क्षेत्र से फिर चुनाव मैदान में उतारा गया है. उम्मीदवारों में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के करीबी वरिष्ठ राजनेता पद्मसिंह पाटिल के बेटे राणा जगजीत सिंह पाटिल शामिल हैं. 

अश्विनी जगताप के साले शंकर जगताप को मिला टिकट

पुणे में शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से सिद्धार्थ शिरोले को फिर से टिकट दिया गया है. वह पूर्व भाजपा सांसद अनिल शिरोले के बेटे हैं. चिंचवाड़ सीट पर मौजूदा विधायक अश्विनी जगताप की जगह उनके साले शंकर जगताप को टिकट दिया गया है. मुंबई में भाजपा ने अपनी नगर इकाई के प्रमुख आशीष शेलार को तीसरी बार बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है, जबकि उनके भाई विनोद शेलार मलाड पश्चिम सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे. 

यह भी पढ़ें- Wayanad By-Elections: ‘गांधी फैमिली के लिए ये सीट सिर्फ…’, प्रियंका गांधी का नाम ले बोलीं BJP की नाव्या हरिदास, किया बड़ा दावा!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *