TMC MP Saugata Roy gave this advice to allies on Delhi Assembly elections

TMC MP Saugata Roy gave this advice to allies on Delhi Assembly elections


Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. इन चुनावों में मिली हार के बाद TMC सांसद सौगत रॉय ने बड़ा बयान दिया है. 

उन्होंने कहा है कि इंडिया गठबंधन के दलों को समझना होगा कि एकसाथ मिलकर लड़ना होगा, वरना दिल्ली जैसा हाल होगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ती हुई नजर आई थी.

TMC सांसद सौगत रॉय ने कही ये बात

TMC सांसद सौगत रॉय ने कहा, “दिल्ली में लोगों ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ वोट दिया, हमारी पार्टी ने AAP का समर्थन किया, लेकिन सच कहें तो आदमी पार्टी के खिलाफ लोगों की शिकायत थी. शराब घोटाले का असर हुआ. भाजपा ने बहुत कोशिश की और जीत गई. अब वे देश में और आक्रामक हो जाएंगे और अपने एजेंडे को आगे ले जाएंगे. अगर INDIA गठबंधन की पार्टियां मिलकर लड़ेंगी तभी कुछ होगा, सब अपने अहंकार पर लड़ेंगे तो फैसला दिल्ली जैसा ही होगा. बंगाल में सिर्फ TMC है, बंगाल की तुलना दिल्ली या किसी दूसरे राज्य से नहीं की जा सकती. बंगाल की हर गली, हर मोहल्ले में TMC है, यहां हम ही जीतेंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “इंडिया गठबंधन के दलों को समझना होगा कि एकसाथ मिलकर लड़ना होगा.  अगर सब अपने इगो में रहेंगे तो दिल्ली जैसा हाल ही होगा. बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ही जीतेगी, यहां हर मोहल्ले में ममता बनर्जी है. 

‘अहम को दूर रखने में नाकाम’

वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक रोहित पवार ने शनिवार को कहा कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल अपने अहम को दूर रखने में नाकाम रहे, जिसके चलते आखिरकार भाजपा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल हुई. 

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में कर्जत जामखेड से विधायक पवार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि इस चुनाव में 15 से अधिक सीट पर भाजपा उम्मीदवारों की जीत का अंतर तीसरे स्थान पर रहे उम्मीदवार को मिले वोट से कम है.   उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों पर गौर करने से यह स्पष्ट है कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन एकजुट रहता तो भाजपा 20 से अधिक सीट नहीं जीत पाती. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *