‘लोलो मेरी सबसे अच्छी दोस्त है…’ संजय कपूर की बहन ने करिश्मा के साथ रिश्ते पर किया रिएक्ट, समायरा-कियान की भी तारीफ की

‘लोलो मेरी सबसे अच्छी दोस्त है…’ संजय कपूर की बहन ने करिश्मा के साथ रिश्ते पर किया रिएक्ट, समायरा-कियान की भी तारीफ की


बिजनेसमैन संजय कपूर के निधन के बाद उनकी 30,000 करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद सुर्खियों में है. ये मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है. करिश्मा कपूर ने अपने दोनों बच्चों के संपत्ति में हिस्से को लेकर याचिका दायर की है. जिसके बाद कई चीजें सामने आ रही हैं. करिश्मा के याचिका दायर करने के बाद संजय कपूर की बहन मंधीरा कपूर भी उनके सपोर्ट में आ गई हैं. उन्होंने जहां करिश्मा के साथ अपने रिश्तों को अच्छा बताया वहीं प्रिया सचदेव के बारे के साथ खटास पर बात की.

संजय कपूर और करिश्मा कपूर की शादी साल 2003 में हुई थी. ये शादी ज्यादा नहीं चल पाई और दोनों साल 2016 में अलग हो गए थे. संजय कपूर और करिश्मा कपूर के दो बच्चे समायरा और कियान हैं. 

लोलो मेरी सबसे अच्छी दोस्त है
एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में मंधीरा ने साफ कर दिया है कि वो किसके साथ खड़ी हैं. मंधीरा ने कहा- ‘प्रिया ने मुझसे दूरी बनाई, लोलो मेरी सबसे अच्छी दोस्त है.’ उन्होंने ये भी कहा कि बीते कई सालों में करिश्मा के साथ उनका रिश्ता और गहरा हुआ है. समायरा और कियान की तारीफ करते हुए मंधीरा ने कहा- ‘मेरी भतीजी और भतीजे, समायरा और कियान को करिश्मा ने जिस तरह से पाला है, उस पर मुझे बहुत गर्व है. जब मैं उनसे बात करती हूं और वो मुझे बताते हैं कि वो क्या कर रहे हैं और उनकी जिंदगी कैसी तो मुझे बहुत गर्व होता है.’

केस को लेकर कही ये बात
मंधीरा ने कोर्ट में ये मामला जाने के बाद उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा- मुझे खुशी है कि कोर्ट के डायरेक्टिव से फाइनली फैमिली को कुछ क्लैरिटी मिलेगी. मैं इंडियन ज्यूडशिरी पर पूरा भरोस करती हूं और उम्मीद है कि ये कदम मैटर में ज्यादा ट्रांसपेरेंसी लाए.

बता दें जब समायरा और कियान ने संजय कपूर की संपत्ति में हिस्सा मांगा है तो इसका मंधीरा ने सपोर्ट किया है. वो करिश्मा और अपने भतीजे-भतीजी के सपोर्ट में हैं.

ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: ‘अनुपमा’ में मचेगा अब तक सबसे बड़ा बवाल, पराग का बूढ़ापा खराब करेगी ख्याति



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *