बिहार विधानसभा चुनाव के बीच चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर को लेकर बड़ा दावा सामने आया है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर केवल बिहार में ही नहीं, बल्कि दो राज्यों की वोटर लिस्ट में शामिल हैं. उन्हें बिहार के साथ-साथ पश्चिम बंगाल का भी मतदाता बताया जा रहा है.
दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पश्चिम बंगाल में प्रशांत किशोर का पता 121 कालीघाट रोड दर्ज है, जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर में तृणमूल कांग्रेस का कार्यालय है.
