तेज ब्लास्ट और आग का गोला बन गया विमान… दक्षिण कोरिया फ्लाइट क्रैश का खौफनाक Video

तेज ब्लास्ट और आग का गोला बन गया विमान… दक्षिण कोरिया फ्लाइट क्रैश का खौफनाक Video


South Korea Plane Crash Video: दक्षिण कोरिया में बड़ा विमान हादसा हो गया. यहां लैंड कर रही एक फ्लाइट क्रैश हो गई. इस हादसे में 28 लोगों की मौत हो गई. दक्षिण कोरिया विमान हादसे का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि लैंडिंग के समय अचानक विमान रनवे पर फिसल गया और ये ब्लास्ट हो गया.

दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी yonhap के मुताबिक, विमान में 181 लोग सवार थे. इनमें से 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स थे. ये हादसा दक्षिण-पश्चिमी शहर मुआन के एयरपोर्ट पर हुआ. लैंडिंग करते वक्त कोरियाई विमान रनवे पर फिसल गया और एयरपोर्ट की बाड़ से टकरा गया.

दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी Yonhap ने 28 लोगों की मौत की पुष्टि की है. रिपोर्ट के मुताबिक, जेजू एयर विमान थाईलैंड से वापस आ रहा था और मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ये हादसा हो गया. हादसे का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि लैंडिंग करते वक्त विमान रनवे पर फिसल गया और इसमें तेज ब्लास्ट हुआ. इसके बाद ये आग के गोले में तब्दील हो गया. 

कैसे हुआ हादसा?

Yonhap न्यूज के मुताबिक, ये हादसा विमान के किसी पक्षी के संपर्क में आने की वजह से हुआ. पक्षी से टकराने के बाद विमान के लैंडिंग गियर में खराबी गई, इसके चलते लैंडिंग के वक्त विमान फिसल गया और बाड़ से टकरा गया. 

25 दिसंबर को कजाकिस्तान में हुआ था विमान क्रैश

इससे पहले 25 दिसंबर को कजाकिस्तान के अक्तौ एयरपोर्ट के पास अजरबैजान एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया था. अजरबैजान एयरलाइंस के मुताबिक, विमान में 62 यात्री और 5 क्रू मेंबर्स मौजूद थे. इनमें से 28 लोगों को ही जीवित बचाया जा सका है. रूसी हवाई क्षेत्र में हुई विमान दुर्घटना के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से माफी मांगी है. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *