एक राज्य में लोकसभा उप-चुनाव तो 8 राज्यों में विधानसभा उप-चुनाव के लिए आ गई BJP कैंडिडेट्स की सूची, देखें- कहां से किसे दिया टिकट

एक राज्य में लोकसभा उप-चुनाव तो 8 राज्यों में विधानसभा उप-चुनाव के लिए आ गई BJP कैंडिडेट्स की सूची, देखें- कहां से किसे दिया टिकट


BJP Candidates List: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार (19 अक्टूबर, 2024) को लोकसभा और विधानसभा के उप-चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. देर शाम जारी की गई सूची में एक राज्य की लोकसभा सीट के लिए तो आठ राज्यों की विधानसभा सीटों पर कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया गया.  

  • भाजपा ने केरल के वायनाड लोकसभा सीट से नव्या हरिदास को टिकट दिया है, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस की प्रियंका गांधी से होगा. 
  • वहीं केरल विधानसभा उपचुनाव की बात करें तो यहां भाजपा ने ढोलाई से अनुसूचित जाति के निहार रंजन दास को टिकट दिया है. बेहाली से दिगंता घाटोवर को तो वहीं सामगुरी से दीप्लु रंजन शर्मा को मैदान में उतारा है.
  • बिहार की बात करें तो यहां तरारी से विशाल प्रशांत को तो वहीं रामगढ़ से अशोक कुमार सिंह को मैदान में उतारा है. 
  • छत्तीसगढ़ की रायपुर सिटी दक्षिण से सुनील सोनी मैदान में उतरे हैं. 
  • कर्नाटक की बात करें तो यहां शिग्गांव से भरत बसवराज बोम्मई को तो वहीं संदूर से बंगारू हनुमंत को टिकट दी गई है. 
  • केरल की विधानसभा उपचुनाव सीट की बात करें तो पाल्लकाड़ से श्री कृष्ण कुमार और अनुसूचित जाति की आरिक्षत सीट चेलक्कारा से के बालाकृष्णन को टिकट दिया है. 
  • मध्य प्रदेश के विजयपुर से रामनिवास रावत को तो वहीं बुधनी से रमाकांत भार्गव को टिकट मिला है. 
  • राजस्थान की बात करें तो झुंझुनू विधानसभा सीट से राजेंद्र भांबू को और रामगढ़ से सुखवंत सिंह, दौसा से जगमोहन मीणा, देवली उनियारा से राजेंद्र गुर्जर, खींवसर से रेवंत राम डांगा तो वहीं सलूंबर अनुसूचित जनजाति की आरक्षित सीट से शांता देवी मीणा को टिकट दिया गया है.
  • पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां सितई की अनुसूचित जाति के आरक्षित सीट से दीपक कुमार रॉय को टिकट मिला है, मादारीहाट अनुसूचित जनजाति की आरक्षित सीट से राहुल लोहार को, नैहाटी से रूपक मित्रा, हारोआ से बिमल दास, मेदिनीपुर से सुभाजित रॉय और तालडांगरा से अनन्या रॉय चक्रवर्ती को टिकट मिला है. 

13 नवंबर को होगा मतदान

13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होंगे तो वहीं इनके नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे. वहीं चुनाव आयोग ने बीती 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र और झारखंड के भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया.

यह भी पढ़ें- एडवांस बुकिंग के नियम में रेलवे का बदलाव सही या गलत? बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक के लोगों ने दिया ये जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *